UP News: केंद्रीय मंत्री और आगरा (Agra) से लोकसभा (Lok Sabha) सांसद एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) मैनपुरी की करहल (Karhal) विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को तो चुनाव नहीं हरा पाए. लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की शाबाशी जरूर मिल गई है.
कौन हैं एसपी सिंह बघेल
सोमवार को मुलायम सिंह यादव जब संसद भवन से निकल रहे थे, उस समय गेट नंबर चार के पास खड़े केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा दी. एसपी सिंह बघेल ने आगे बढ़कर मुलायम सिंह यादव का अभिवादन करते हुए उन्हें नमस्ते कहा. जवाब में मुलायम सिंह यादव ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि बहुत अच्छा लड़े चुनाव तुम. एक जमाने में, मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी रहे एसपी सिंह बघेल का राजनीतिक सफर समाजवादी पार्टी से ही शुरू हुआ था. इसलिए बीजेपी ने अखिलेश यादव को घेरने के लिए उन्हीं पर दांव लगाया था.
Dehradun News: देहरादून की बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी संपत्ति, बताई ये वजह
कहां से लड़ा था चुनाव
बीजेपी की तरफ से लगातार चुनाव लड़ने की मिल रही चुनौती को देखते हुए अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई से लगती मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया. बीजेपी ने उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा. हालांकि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव जीत गए लेकिन उनके लिए मुलायम सिंह यादव तक को चुनाव प्रचार करना पड़ा. सोमवार को एसपी सिंह बघेल की तारीफ कर मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वो विरोधी दल में होने के बावजूद अपने पुराने करीबियों को हमेशा याद रखते हैं.
शिवपाल यादव के BJP में शामिल होने को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?