UP News: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी ने रविवार को महाकुंभ, वक्फ बोर्ड और सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सांसद अफजाल अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बोर्ड बताने पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी गलत कार्रवाई के समर्थन में 10 से 15 पर्सेंट लोग हैं जो उनके द्वारा किए गए कार्यों की बड़ाई करते हैं.


सपा सांसद ने कहा कि 85% आमजन इस सारे करतूत से उनका समर्थन नहीं करता है. तंत्र की गुलामी की मानसिकता है और वह गुलामी स्वीकार कर चुका है. देश में कानून का राज है लेकिन जो सत्ता में बैठा है वह कानून नहीं चलाएगा तो हमारे संविधान का अपमान है. जितने दिन पावर में है उतने दिन मनमानी कर ले देश की जनता माफ नहीं करने वाली है.


अफजाल अंसारी ने कहा कि आम जनता मुंह से नहीं बोलेगी समय आने वाला है, सबक सिखाएगी. महाकुंभ के वक्फ के जमीन के मामले पर कहा कि मौलाना ने क्या बोला उससे कोई लेना-देना नहीं और उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. महाकुंभ में देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं. यह सम्मानित और धार्मिक आयोजन है, इसके पहले भी जो सरकार रही हैं. उसकी व्यवस्था और इंतजाम करती रही हैं.


उत्तराखंड सड़क हादसा: पौड़ी में बस हादसा, 5 की मौत, 15 से अधिक घायल, सीएम धामी ने जताया शोक


बजट ठेकेदारों के कमाई का साधन- सांसद
उन्होंने कहा कि सवाल उठ रहा है कि बजट जो चार गुना बढ़ाया गया है, उसका इस्तेमाल हो रहा है या लूट हो रहा है. बजट बढ़ाकर ठेकेदारों के कमाई के साधन बनाए गए हैं. जहां पर 10 पैसे का खर्च की जरूरत है वहां 10 हजार खर्च किया गया है. इस खर्च को लेकर संतों और महात्माओं ने भी असंतोष व्यक्त किया है. बजट को लेकर मामला सर्वोच्च न्यायालय तक जा चुका है.


सांसद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस मामले का स्टेटस मांगा है. सीएम योगी के बयान 'देश मुस्लिम लीग के मानसिकता से नहीं आस्था के मानसिकता से चलेगा' इसपर अफजाल अंसारी ने कहा कि देश मुस्लिम लीग की मानसिकता से नहीं चल चलेगा. 1947 में विभाजन हुआ, उस मानसिकता से हुआ था. देश योगी जी के दादागिरी से भी नहीं चलेगा, संविधान के रास्ते चलेगा.