Suar Bypoll Results: स्वार में मिली हार के बाद आजम खान की पहली प्रतिक्रिया, इशारों-इशारों में कह गए बहुत कुछ
Suar Bypoll Results 2023: आजम खान ने यूं तो स्वार विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को मिली हार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन रामपुर में एक कार्य़क्रम में इशारों-इशारों में अपनी बात कह दी.
Azam Khan Reaction on Bypoll Results: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी अनुराधा चौहान को आजम खान (Azam Khan) के गढ़ रामपुर की स्वार (Suar) सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन इस हार ने आजम खान के हौसले को पस्त नहीं किया है. इसका उदाहऱण शनिवार को एक कार्य़क्रम में देखने को मिला जहां उन्होंने बच्चों को यह सीख दी कि 'जिंदगी में वे कभी हिम्मत न हारें.' आजम खान ने भले ही स्वार सीट पर सपा प्रत्याशी को मिली हार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन उनके इस बय़ान को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
आज़म खान ने शनिवार को अपने रामपुर पब्लिक स्कूल के 10वीं और 12वीं बोर्ड के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. उन्हें अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में सम्मानित किया. इस मौके पर आज़म खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए शाहीन बाज की कहानी सुनाई और उनसे कहा कि वे कभी भी जिंदगी में हिम्मत न हारें. वहीं, आज़म खान ने अपने ऊपर किताब चोरी के आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अगर मैं दुनिया भर से किताबें चुरा कर लाया हूं तो मुझे भारत रत्न मिलना चाहिए था क्योंकि किताब चोरी कर पढ़ने वाले तो बड़े आदमी बने हैं.'
आजम के बेटे की सदस्यता रद्द होने पर स्वार में हुआ था चुनाव
बता दें कि रामपुर जिले की स्वार सीट पर कराए गए उपचुनाव में अपना दल (सोनेलाल) ने शफीख अहमद अंसारी को टिकट दिया था. उन्होंने पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए सपा की अनुराधा चौहान को 8724 मतों से हराया. अपना दल (एस) के शफीक अंसारी को 68,630 वोट मिले जबकि अनुराधा चौहान को 59,906 वोट पर संतोष करना पड़ा. स्वार सीट पर चुनाव आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कराए गए थे. अपना दल (एस) ने छानबे विधानसभा सीट पर भी जीत हासिल की है और इसके साथ ही इस पार्टी के विधायकों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गई है.
ये भी पढ़ें-