Opposition MPs Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर शुक्रवार समाजवादी पार्टी ने विरोध दर्ज कराया. सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया.
यह प्रदर्शन गांधीनगर स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित हुआ. इस दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने 141 सांसदों के निष्कासन को देश के संसदीय इतिहास की दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सांसदों का निष्कासन जिस तरह से किया गया इससे प्रतीत होता है कि बीजेपी की नियत लोकतंत्र खत्म करने की है.
सांसदों के निलंबन के खिलाफ सपा का धरना प्रदर्शन
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार इंडिया गठबंधन की बैठक में सर्वसम्मत से लिए गये निर्णय के अनुसार विपक्ष के 142 माननीय सांसदों के अलोकतांत्रिक निलंबन के विरोध में आज ये धरना प्रदर्शन किया गया है.
धर्मेंद्र यादव का बीजेपी सरकार पर हमला
उन्होंने आगे कहा कि जिन सांसदों का निष्कासन हुआ है उन्होंने सिर्फ इस बात को उठाया था कि कैसे संसद भवन के अंदर लड़के पहुंच गए और उन्होंने वहां गैस छोड़ी. इस बात के क्या कारण थे कौन लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, इसका जवाब संसद के अंदर देश के गृह मंत्री दें.
"सांसदों का निष्कासन लोकतंत्र की हत्या"
पूर्व सांसद ने कहा कि संसद के अंदर दो लोगों घुसे, उन्होंने वहां गैस छोड़ी और दिन भी वही मुकर्रर किया जिस दिन पूर्व में संसद पर हमला हो चुका था. ये संसद की सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह फैलियर था. इसके लिए गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए था. बजाए जवाब देने के सांसदों का निष्कासन लोकतंत्र की हत्या है.
ये भी पढ़ें-