चंदौली: एक तरफ जहां किसानों ने आज राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली तो वहीं, चंदौली में पहले दिन से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिसुन ने भी ट्रैक्टर रैली निकाली. पूर्व सांसद ने रैली के दौरान कहा कि सपा कृषि कानूनों का विरोध करती है और जनता बीजेपी को सबक जरूर सिखाएगी.


कानून वापस ले सरकार
ट्रैक्टर रैली के दौरान चंदौली से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिसुन अपने पैतृक गांव बौरी से चलकर पंडित दीनदयाल तहसील पहुंचे. पूर्व सांसद रामकिसुन के साथ सपा के अन्य नेता भी 50 ट्रैक्टरों में बैठकर तहसील पहुंचे. ट्रैक्टर रैली के दौरान बोलते सपा नेता ने कहा कि काला कानून सरकार वापस ले. तानाशाह सरकार को जनता जवाब देगी.


ट्रैक्टर रैली शामिल हुए अखिलेश यादव
बता दें कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर इटावा में ट्रैक्टर रैली के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ट्रैक्टर रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सरकार ने किसानों का डेथ वारंट बिना बहुमत के पास कर दिया है, जिसका विरोध देश के किसान कर रहे हैं.


बीजेपी वाले आंख और कान बंद किए हुए हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि किसानों का धान 1868 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा गया जबकि किसानों को अपना धान 900, 1000 और 1100 रुपए प्रति क्विंटल बेचना पड़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों को नाक और मुंह बंद करना पड़ा, लेकिन पता नहीं बीजेपी को कौन सी बीमारी आई जिससे ये लोग आंख और कान बंद किए हुए हैं.



ये भी पढ़ें:



ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए अखिलेश यादव, बोले- किसानों के साथ है सपा, बीजेपी वाले फैलाते हैं नफरत


102, 108 एंबुलेंस चालकों की अनोखी मुहिम, तिरंगा लगाकर दिया ये बड़ा संदेश