(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: सपा को झटका! मायावती से मुलाकात करेंगे इमरान मसूद, BSP में शामिल होने की संभावना
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को एक बड़ा झटका लगने की आशंका है. जानकारी मिल रही है कि बड़े नेता सपा का साथ छोड़कर मायावती की पार्टी बसपा से जुड़ने वाले हैं.
Samajwadi Party News: समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है. जानकारी मिल रही है कि सपा के बड़े नेता इमरान मसूद पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं. सहारनपुर के सपा नेता इमरान मसूद बुधवार को सपा की साइकिल की सवारी छोड़कर मायवती की बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम सकते हैं. ऐसे में बुधवार शाम को इमरान मसूद की बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात संभव है.
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव बोले- 'अखिलेश भैया संभालेंगे नेताजी की सियासी विरासत'
बसपा के टिकट पर मेयर का चुनाव
बता दें, 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही मसूद ने समाजवादी पार्टी जॉइन की थी. अब अचानक उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला क्यों लिया, इस बात की जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल, यह बताया जा रहा है कि इमरान मसूद बसपा के टिकट पर परिवार के किसी सदस्य को मेयर का चुनाव भी लड़वा सकते हैं.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, बसपा नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से ही चुनावी मैदान में उतारेगी. माना जा रहा है कि मायावती को वेस्टर्न यूपी में एक बड़े मुस्लिम चेहरे की तलाश थी, जो शायद अब पूरी हो गई है. इमरान मसूद का अपना एक जनाधार है और मुस्लिम वोटर्स ने उनपर काफी भरोसा जताया है.
सहारनपुर में जीत की तैयारी में बसपा
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इमरान मसूद अगर बसपा में शामिल होते हैं, तो सहारनपुर में दलित-मुस्लिम वोटर्स साथ आ जाएंगे और फिर बसपा की जीत लगभग तय हो जाएगी. ऐसे में इमरान मसूद और बीएसपी, दोनों के ही लिए यह समझौता फायदेमंद साबित हो सकता है.
वहीं, यह भी कहा जाता है कि इमरान मसूद को केवल समुदाय विशेष ही नहीं, बल्कि हर धर्म और वर्ग के लोगों का समर्थन मिलता आया है. ऐसे में दलित-मुस्लिम के वोट तो उन्हें मिल ही सकते हैं, साथ ही अन्य वर्ग भी अपना मत देकर इमरान की जीत पक्की कर सकते हैं.