UP News: आज के दौर में सोशल मीडिया का बोलबाला हर तरफ है. आम लोगों से लेकर राजनीतिक दलों तक सभी सोशल मीडिया की महत्वता को जान रहे हैं. 2014 के चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी को इसी सोशल मीडिया का फायदा मिला था जिससे वह जन-जन तक पहुंची थी. अब 2027 के चुनाव की तैयारी कर रही समाजवादी पार्टी भी अपने सभी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने का आह्वान कर रही है.


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने एक्स पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और उन्होंने एक्स के जरिए कार्यकर्ताओं से अपील भी की है कि सभी साथी उन्हें फॉलो करें. अपनी आईडी भी कमेंट बॉक्स में दें जिससे वह सभी साथियों को फॉलो कर सके. सपा प्रदेश अध्यक्ष के पोस्ट के बाद जिन लोगों ने भी अपनी आईडी उन्हें बताई और प्रदेश अध्यक्ष ने उन सभी को फॉलो कर उनका मनोबल भी बढ़ाया.



क्या है रणनीति
सपा के सूत्रों की माने तो पार्टी ने रणनीति बनाई है कि वह सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ाएगी. इसके जरिए वह समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान हुए कामों को जनता के सामने ले जाएगी. वहीं भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर किए जा रहे वैचारिक हमलों का भी जवाब पार्टी के कार्यकर्ता देंगे. इस दौरान पार्टी के बड़े नेता, पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को फॉलो भी करेंगे. पार्टी फोरम से इस बात की है जरूरी दिशा निर्देश भी कार्यकर्ताओं को दिए जा चुके हैं.


सुल्तानपुर लूट का एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का इनाम था घोषित


आने वाले दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर के भी पार्टी ने सोशल मीडिया में आम मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है. पार्टी फोरम की तरफ से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वह सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक सक्रिय हो. पार्टी के सभी आधिकारिक फेसबुक पेज, एक्स  समेत सभी प्लेटफार्म से जुड़े और वहां जो भी पोस्ट डाली जा रही है उसे लोगों से साझा करें. जनता के बीच जाकर पार्टी के द्वारा किए गए काम बताएं.