Samajwadi Party Janadesh Yatra: जनादेश यात्रा (Janadesh Yatra) लेकर सोनभद्र (Sonbhadra) पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज (Inderjit Saroj) का कार्यकर्ताओं ने  गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सपा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रूप में चुनाव लड़ने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है. सपा जनादेश यात्रा पर दलित (Dalit) समाज से पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज को सभी जिलों में भेजकर दलितों को लुभाने का काम कर रही है. पार्टी इसमें कितना सफल हो पाती है ये आने वाला वक्त ही बताएगा. इंद्रजीत सरोज के साथ दलितों को लुभाने के लिए अंबेडकर सेना जागृति संघ की टीम भी चल रही है. 


400 सीट मिलने का किया दावा
इंद्रजीत सरोज ने सपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने का दावा भी कर रहे हैं. उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा से अच्छी सपा की सरकार थी, भजापा ने तो कुछ किया ही नही. इंद्रजीत सरोज सपा को 400 सीट मिलने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें 400 सीट चाहिए और हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. ओवैसी पर हमला बोलते हुए सरोज ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का खुलासा हो चुका है, कोई भी वोट खराब नहीं करेगा. 


राम तो सबके हैं
एबीपी गंगा की टीम के सवालों के जवाब देते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने अखिलेश यादव के असली हिन्दू के बयान पर कहा कि...राम तो सबके हैं, किसी एक के थोड़े ही हैं, राम सबके हैं. असली हिंदू-नकली हिंदू. कोई नकली या असली हिंदू नहीं है हिंदू, हिंदू ही है. कोई दिखावा करता है, कोई गुप्त रूप से पूजा करता है. सभी को पूजा करने का समान अधिकार है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलेगी चाहे वो किसी भी जाति या धर्म का हो. 


बड़े दलों से समझौता नहीं
पार्टियों से समझौते के सवाल पर इंद्रजीत सरोज ने कहा कि लोकसभा में मायावती ने अखिलेश यादव से समझौता किया था, जिसका सकारात्मक परिणाम नहीं मिला. हम किसी बड़े दलों से समझौता नहीं करेंगे. उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम 400 सीटें जीतेंगे. हमें 400 सीट ही चाहिए, हम 400 सीट जीतने के लिए तैयारी कर रहे हैं.


बसपा और कांग्रेस लड़ाई में नहीं 
भाजपा, सपा और बसपा में से किसकी सरकार ने अच्छा काम किया है. इसे लेकर इंद्रजीत सरोज ने कहा कि मुझे लगता है सपा सरकार ने काम सबसे अच्छा किया है, भाजपा ने कुछ किया ही नहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे , आगरा एक्सप्रेस वे, मेट्रो रेल, हाईकोर्ट की बिल्डिंग, पुलिस मुख्यालय, लैपटॉप, कन्या विद्याधन, बहुत सारी योजनाओं को लागू करने का काम सपा ने किया है. भाजपा सरकार ने सभी कार्यों को बंद कर दिया है, जनता आज त्राहि-त्राहि कर रही है. उन्होंने कहा कि मायावती की बसपा सरकार से अच्छा काम अखिलेश यादव की सपा सरकार ने किया है. बसपा, भाजपा की पिछलग्गू बन गई है. बसपा और कांग्रेस लड़ाई में नहीं है. इस चुनाव में सपा और भाजपा की लड़ाई है. सपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. 


सपा सबकी राजनीति करती है
सपा का अब दलित प्रेम जाग गया है. इस सवाल का जवाब देते हुए इंद्रजीत सरोज ने कहा कि समाजवादी पार्टी सबकी राजनीति करती है. दिल्ली के जंतर मंतर से अखिलेश यादव ने कहा था कि साइकिल का एक पहिया लोहिया वादी के विचारों पर चलता है तो दूसरा पहिया अंबेडकर के विचारों को मिलाकर चलता है. सब मिलकर सपा की सरकार बनाएंगे. सरोज ने कहा कि ओवैसी का खुलासा हो चुका है. जनता गुमराह होने वाली नहीं है. ओवैसी का दल हो, बसपा या कांग्रेस पार्टी इसमें लोग वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करेंगे. 


जातीय जनगणना को  लेकर कही ये बात 
जातीय जनगणना के लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जातीय जनगणना करा कर जिस जाति की जितनी भागीदारी होगी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी. सबको उतना अधिकार दे दिया जाएगा. सब झंझट खत्म हो जाएगी. दलों से समझौते को लेकर इंद्रजीत सरोज ने कहा कि हमारा छोटे दलों से समझौता होगा, हम बड़े दलों से समझौता नहीं करेंगे. बड़े दल अगर समझौते के लिए आते हैं, कम शर्तों पर आएंगे तो उनसे समझौता होगा. लोकदल, महान दल से समझौता हो गया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी के मीडिया में बयान देने से समझौते नहीं होते, बैठकर बात करने से समझौते होते हैं.


अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि जनादेश यात्रा अखिलेश यादव के निर्देश पर निकाली गई है. यात्रा का उद्देश्य भाजपा की देश और प्रदेश सरकार की सच्चाई लोगों को बताना है. सरोज ने कहा कि जनता इनका विरोध कर रही है, सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है, सरकार का अत्याचार चल रहा है, जनता त्रस्त है, महंगाई है, किसानों को खाद नहीं मिल रही है. सभी धर्म और मजहब के लोग परेशान हैं. इनकी कमियों को बताकर अखिलेश यादव के विचारों को बताएंगे और सपा को प्रचंड बहुमत में लाकर सरकार बनाएंगे. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.



ये भी पढ़ें:


Mystery Fever in Firozabad: बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, रहस्यमई बुखार की चपेट में हैं कई गांव


Scrub Viral Cases Noida: सीजनल बीमारियों के बीच Scrub Viral की दस्तक, डॉक्टरों ने जताई चिंता