UP News: उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद इकरा हसन ने एक पॉडकास्ट में कई सवालों पर खुलकर जवाब दिया है. इस दौरान पत्रकार ने एक सवाल पूछते हुए कहा कि मैंने आपकी डेट ऑफ बर्थ सर्च की है जो 26 अगस्त 1994 है यानी 30 साल हो गए हैं. हमारे समाज में जैसे ही लड़कियां 25 या 26 साल क्रास करती हैं तो पड़ोस वाली आंटियां और रिश्तेदार पूछने लगते हैं कि शादी कब होगी.


इस सवाल के दौरान सपा सांसद मुसकुराने लगीं. वहीं पत्रकार ने अपने सवाल में आगे कहा कि पूरी उम्र निकलते जा रही है आगे लड़का अच्छा नहीं मिलेगा. इसपर इकरा हसन ने कहा कि मेरा अभी कोई ख्याल नहीं है. मैं नहीं जानती की आगे भविष्य में क्या होगा. मैं बहुत खुश किस्मत हूं और मैं कैराना के लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं. जिन लोगों ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. 


उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए आगे कहा कि अभी मेरा पूरा ध्यान अपने काम पर और अपनी जिम्मेदारी पर है. अपने काम को सही तरीके से पूरा करने पर है. बाकी चीजों के लिए अभी न मेरे पास वक्त है और न ही उसमें कोई रुची है. ये जवाब सुनने के बाद पत्रकार ने कहा कि देर होते जा रही है तो क्या आंटियां और लोग चिढ़ाते नहीं हैं. तब मुसकुराते हुए सपा सांसद ने कहा कि अब कोई नहीं कहता है.


संभल में श्री बांके बिहारी मंदिर की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम, अतिक्रमण पर होगा एक्शन


क्या दिया जवाब
सपा सांसद ने हंसते हुए कहा कि मैं कुछ जरूरी काम कर रही हूं. मेरा अभी पूरा ध्यान उसी पर है. जब शादी होने वाली होगी तो अपने समय पर हो ही जाएगी. अगर नहीं भी होती है तो कोई दिक्कत नहीं है. तब पत्रकार ने सवाल आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ यूट्यूबर्स ने पर्चा छपवा रखा है कि आपकी शादी किससे होने वाली है तो उन्हें आप क्या मैसेज देना चाहेंगी. 


इकरा हसन ने इस सवाल पर कहा कि आपके माध्यम से मैं सबको ये कहना चाहती हूं कि इन बातों में बिल्कुल कोई सच्चाई नहीं है. ऐसी गलत अफवाह किसी लड़की के लिए चलाना बहुत ही गलत है. मुझे वो देखकर बहुत अफसोश होता है. मेरी सबसे गुजारिश है कि ऐसी वीडियो बनाना बंद कर दें.