Kanpur News: योगी सरकार ने सपा विधायक इरफान सोलंकी को घोषित किया भू-माफिया, अब पुलिस इस तरह कसेगी शिकंजा
Irfan Solanki Kanpur News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी का नाम उन्नाव के भूमाफिया की सूची में डाल दिया था.
Irfan Solanki Kanpur: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के खिलाफ यूपी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक इरफान सोलंकी का नाम भूमाफिया की सूची में डाल दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके साथ गैंगस्टर एक्ट में शामिल आरोपियों के नाम भी जल्द ही भूमाफिया की सूची में शामिल किए जाएंगे.
बढ़ेगी विधायक की दिक्कत
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी का नाम उन्नाव के भूमाफिया की सूची में डाल दिया था, लेकिन उनका नाम भूमाफिया की सूची में नहीं था. अब उनका नाम भी इस सूची में डाल दी गई है. इसके साथ ही उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज होने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि भूमाफिया की सूची में नाम आने के बाद विधायक की दिक्कतें बढ़ जाएगी.
पुलिस ने नए सिरे शुरू किया काम
गौरतलब है कि कानपुर पुलिस कमिश्नरी बनने के बाद पुलिस ने भू माफियाओं की सूची पर नए सिरे से काम शुरू कर दिया है. ऐसे लोगों को की पहचान की जा रही है, जो विवादित संपत्तियों की खरीद-फरोख्त करते हैं. ऐसे सभी लोगों के खिलाफ पुलिस गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी. इस संबंध में ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई ऐसे लोगों के खिलाफ की जाती है, जो विवादित संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से जुड़े होते हैं.
जेल में बंद हैं सोलंकी
गौरतलब है कि विधायक इरफान सोलंकी इस वक्त महराजगंज जेल में बंद हैं. इस बीच उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. एक तरफ उन्होंने कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है. वहीं, कानपुर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत इरफान सोलंकी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, उनके खिलाफ विवादित प्लाट पर बनी झोपड़ी में आग लगाने, बांग्लादेशियों के प्रमाण पत्र बनवाने, रंगदारी मांगने, जाली आधार कार्ड की मदद से हवाई यात्रा करने, मोरंग कारोबारी की 400 गज जमीन कब्जाने और पुलिस से अभद्रता करने के साथ ही गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी मामले दर्ज है.
7-8 करोड़ रुपये संपत्ति जब्त
इरफान सोलंकी के खिलाफ कारर्वाई करने के लिए मंगलवार को कानपूर पुलिस 3 बटालियन पीएसी के अलावा चकेरी, जाजमऊ, फीलखाना थानों की पुलिस के साथ पहुंची. इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में स्वर्ण जयंती विस्तार योजना पार्ट वन के तहत चार प्लॉटों पर कार्रवाई करते हुए कब्जे में लिया. कार्रवाई करने पहुंची पुलिस ने पहले मुनादी कराई. इसके बाद सरकार के स्वामित्व के बोर्ड लग दिए गए. इस दौरान 162 स्क्वायर गज और 163 स्क्वायर गज के चार प्लॉट्स जब्त किए गए. इस कार्रवाई के बाद एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि बाजार मूल्य के मुताबिक इन प्लॉट्स की कीमत 7-8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: अतीक अहमद की पत्नी ने लिखी CM योगी और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी, कर दी ये बड़ी मांग