UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कानपुर (Kanpur) से विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) और उनके भाई रिजवान सोलंकी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. जबकि शुक्रवार की सुबह सपा विधायक ने भाई के साथ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. अब सपा का विधायक का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें वो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), सपा विधायकों और बीजेपी (BJP) सांसद को धन्यवाद दिया है.
जेल में बंद इरफान सोलंकी वीडियो में बोल रहे हैं, "मैं सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मेरे साथी विधायक अमिताभ वाजपेई और जो 11-12 विधायक अखिलेश यादव ने भेजे थे, उन सबका दिल से शुक्रिया करता हूं. सबसे पहले मैं बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं. उन्होंने मेरे परिवार के लिए समय निकाला, मेरे बेगम, मेरे बच्चों और मेरी अम्मी से मुलाकात की."
सपा विधायक ने बीजेपी सांसद का किया शुक्रिया
सपा विधायक ने आगे कहा, "मेरी बेगम के सर पर बीजेपी सांसद ने जो वालिद वाला हाथ रखा मैं उसके लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया करता हूं. आज लोगों ने कम से कम ये जाना तो सही की कहां पर चुक हो रही है. मैं एक बार और पत्रकार बंधू आपको भी और आपके चैनल के द्वारा तमाम लोगों को ये बताना चाहता हूं कि विधायक के घर के बगल वाला फ्लैट, वो मेरे घर से 600 मीटर की दूरी पर है."
उन्होंने कहा, "दूसरी बात, दस्ता मेरे वालिद हो गए. वो पिछले 25-26 साल से और मैं पिछले 15-16 साल से मेरे रिजवीर रोड़ के कार्यालय में बैठता हूं. ये 90 फीसदी कानपुर की जनता को मालूम है कि रोज शाम को मैं वहीं रहता हूं. जिस दिन ये कांड हुआ है मैं रिजवरी रोड़ के उसकी कार्यालय में बैठा हुआ था. उस दिन शादी भी थी, तमाम ऐसे लोग हैं जिनके यहां मैं उस दिन शादी में गया था. मैं चाहता हूं कि इसकी जांच हो."