UP Politics: अखिलेश यादव के सामने सपा नेता बोले- 'किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया जो मुसलमानों के साथ...'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच राज्य में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने एक ऐसा बयान दिया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है. इस दौरान अखिलेश यादव मंच पर मौजूद थे.
UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़े. दूसरी ओर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी का एक बयान काफी चर्चा में बना हुआ है. यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अखिलेश यादव खुद मंच पर मौजूद थे.
महाराष्ट्र में सपा के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा, 'हम दो एमएलए हैं हमें छह या आठ एमएलए चाहिए. जिस दिन अखिलेश भईया के 8 एमएलए हो गए न महाराष्ट्र में किसी की माँ ने दूध नहीं पिलाई है, जो मुसलमानों के साथ जतातीं कर सके. ये मेरे वादा है. मैं इस कौम के लिए अपनी जान दे सकता हूं लेकिन किसी के सामने झुककर घुटने नहीं टेक सकता हूं. मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा.'
क्या बोले सपा प्रमुख
वहीं अखिलेश यादव ने कहा, “देश में हरियाणा के चुनाव के बाद महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव होने जा रहा है. हालांकि उपचुनाव भी हो रहे हैं. लेकिन, झारखंड और महाराष्ट्र में देश की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहे हैं और हाल में ही हम लोगों ने यह देखा है कि हरियाणा का हारा हुआ चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जीत लिया, इसलिए महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे.”
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की सरकार छीनी और हथियाई हुई सरकार है. यह खोके से डराकर बनाई हुई सरकार है.” सपा नेता ने कहा, “महाराष्ट्र में महा भ्रष्टाचार चल रहा है. जनता अब इस सरकार को बदलने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है . इंडिया गठबंधन के और जितने भी सहयोगी दल हैं, हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीत का परचम लहराएंगे.”
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. जबकि सपा इस चुनाव के लिए गठबंधन से 12 सीटें मांग रही है. जबकि महा विकास अघाड़ी के ओर से चार से पांच सीटों का ऑफर दिया गया है.