i-Phone Hacked: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एप्पल आईफोन कथित तौर पर हैक हुआ है. यह दावा सपा के नेता ने किया है. सपा नेता ने दावा किया है कि अखिलेश यादव को उनके फोन पर इस आशय की चेतावनी मिली है.
आईपी सिंह ने इस बाबत ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि Apple द्वारा अखिलेश को चेतावनी मिली है कि उनके फोन पर ‘State Sponsored Attack’ हुआ है. विपक्षी नेताओं की निजता पर यह हमला गैरकानूनी है. सर्वोच्च न्यायालय को इसका संज्ञान लेकर तत्काल दोषियों पर कार्यवाही करनी होगी. निजता हमारा मौलिक अधिकार है.
अखिलेश यादव ही नहीं बल्कि तृणमू कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ऐसा ही दावा किया है.
आरोपों पर बीजेपी ने दिया जवाब
उधर, बीजेपी इन दावों का खंडन किया है. बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा- ईमेल हैक करने की कोशिश करता है उसका तुरंत नोटिफिकेशन मिलता है. ध्यान भटकाने के लिये ये सब किया जा रहा है. खुद से हैक कराने की कोशिश की गयी होगी किस आधार पर यह बात किया जा रहा है.
इसी मुद्दे पर शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से वार्निग आ रहा है. पहली बार आया है. विपक्ष के कई सांसदों को इस तरह से मैसेज आ रहा है. सरकार सर्विलांस करा रही है. केन्द्र सरकार को इस पर जवाब देना चाहिये केन्द्र सरकार इस तरह का काम कर रही है. ये पेगासस जैसा मामला है. आईटी यह केंद्र सरकार को बोलने पर काम कर रही है.