मायावती के फैसले की अखिलेश यादव ने बताई असली वजह, कहा- 'अब हाथ से निकल चुकी है बाजी'
Samajwadi Party के नेता Akhilesh Yadav ने BSP चीफ Mayawati के उस फैसले पर रिएक्शन दिया है जिसमें Akash Anand को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है.
Akhilesh Yadav On Akash Anand: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आकाश आनंद के मामले पर टिप्पणी की है. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती के उस फैसले पर टिप्पणी की है जिसमें उन्हें आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटा दिया है.
अखिलेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बसपा ने अपने संगठन में बड़े बदलाव का जो भी क़दम उठाया है वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है. दरअसल इसके पीछे असली कारण ये है कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है क्योंकि बसपा के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं. इस बात को बसपा अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है. इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है लेकिन अब बाज़ी बसपा के हाथ से निकल चुकी है.
'एक भी सीट नहीं आ रही है...?'
सपा प्रमुख ने कहा कि- सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है. ऐसे में हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट ख़राब न करें और जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं.
यूपी के पूर्व सीएम ने लिखा- इसीलिए आग्रह है कि संविधान, आरक्षण और अपना मान-सम्मान बचाना है तो अपना वोट सपा को दें या जहाँ इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो वहाँ डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं.
Mayawati के हुक्म के बाद खामोश हुए Akash Anand! दो दिन से नहीं दिखी कोई हलचल