UP Paper Leak Case: पेपर लीक मामले को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नेता और जखनिया से विधायक बेदी राम के खिलाफ़ विपक्षी नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रारंभिक दौर से ओमप्रकाश राजभर के साथ तकरीबन 17 साल तक पार्टी कार्यकर्ता और प्रवक्ता के तौर पर काम करने वाले शशि प्रताप सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान अहम खुलासा किया है. उनका कहना है कि बेदी राम सीधे तौर पर पार्टी के लिए फाइनेंसर का काम करते थे. पार्टी के प्रमुख आयोजन राजनीतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी निभाते थे. इसकी जवाबदेही पार्टी प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से भी होनी चाहिए


एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल के रूप में काम कर रहें शशि प्रताप सिंह ने कहा कि हम तकरीबन 17 सालों तक ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से जुड़े रहे हैं. इतना ही नहीं पार्टी के आधार रखने में भी हम जैसे लोग ही वह प्रथम कार्यकर्ता रहे जो मजबूती से ओमप्रकाश राजभर के साथ रहे लेकिन महीनो पहले हमने पार्टी छोड़ दी. एक बार नहीं कई बार हमारी बेदी राम से मुलाकात हुई है. वह पार्टी के लिए सीधे तौर पर फाइनेंसर का काम करते हैं.


सपा नेता की CBI जांच की मांग
उन्होंने बताया कि बेदी राम की प्रमुख नेताओं के आने-जाने से लेकर राजनीतिक कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका रहती है और प्रमाण के तौर पर पूर्वांचल के जौनपुर गाजीपुर सहित कई ऐसे जनपद है जहां पर ऐसे ही कारनामे से कितने लोगों को नौकरी मिली है. यह केवल पार्टी के एक विधायक की बात नहीं बल्कि पार्टी प्रमुख की जिम्मेदारी है कि उन्होंने अब तक इस मामले पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. आखिर वह किस वजह से चुप्पी साधे हुए हैं. हमारी मांग है कि इस मामले पर सीबीआई जांच हो और देश के छात्र-छात्राओं के साथ न्याय किया जाए.


सुभासपा ने दिया स्पष्टीकरण
इस मामले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने कहा कि - पेपर लीक मामले पर हमारी पार्टी के साफ-साफ विचार हैं की हम पारदर्शी विचार  रखते हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर किसी भी छात्र-छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. कानून अपना काम कर रहा है, जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाते तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है.


'जय फिलिस्तीन का नारा लगा कर...', मौलाना काब रशीदी ने असदुद्दीन ओवैसी के लेकर क्या कुछ कहा