Independence Day 2022: देश को आजाद हुए आज 75 साल (75 years of Independence) पूरे हो गए हैं. आजादी के इस उत्सव में शामिल होते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भी खास अंदाज में देश प्रेम जाहिर किया है. अनुराग भदौरिया ने इस खास मौके पर तिरंगा लिए घुड़सवारी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि अनुराग भदौरिया पोलो खिलाड़ी भी हैं.


अनुराग भदौरिया खास अंदाज में घुड़सवारी करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने हाथ में तिरंगा लिया था. इस मौके पर उन्होंने बधाई के साथ साथ लोगों को खास संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, 'तिरंगा हमारी अस्मिता है,  हमारी जान है, इस देश का सम्मान और शान है. तिरंगा हमें ये संदेश देता है कि इस लोकतांत्रिक देश में सभी धर्म वर्ग के लोग मिलजुल कर रहें.'






सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कही ये बात


इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं 15 अगस्त की पूरे देशवासियों को मुबारकबाद देता हूं. भारत के आजादी को लेकर के ना जाने कितने लोग शहीद हुए. लोगों ने अपनी जान तक निछावर कर दी. हम जहां आज 15 अगस्त को आजादी की खुशियां मना रहे हैं. हम उन शहीदों को भी हम याद करते हैं, जिनकी कुर्बानी से हमें आजादी मिली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का नारा देकर आम लोगों को आजादी के आंदोलन से जोड़ने का काम किया. जिसके बाद ऐसा समय आया जब अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा.'