UP News: मुजफ्फरनगर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने हिस्सा लिया. यात्रा के बाद बीजेपी नेता का दिया गया बयान विवादों में आ गया है. उन्होंने ताजमहल पर बयान दिया तो समाजवादी पार्टी नेता अनुराग भदौरिया ने पलटवार किया.
संगीत सोम के बयान पर सपा नेता ने कहा कि संगीत सोम का काम है विवादित बयान देना और इससे ज्यादा वह कुछ नहीं करते. जनता उनको जहां पहुंचना चाहती थी वहां पहुंचा दिया. उनको ऐसा बयान ही देना है, जिस पर चर्चा हो लेकिन हमें उनके बयान पर चर्चा ही नहीं करनी. उनका काम है इधर-उधर की बोलना.
संगीत सोम पर पलटवार
अनुराग भदौरिया ने कहा कि यह तय है कि संगीत सोम कभी भी विधायक नहीं बन सकते हैं. जनता उन्हें कभी विधायक नहीं चुनेगी क्योंकि नफरत की राजनीति करना और विवादित बयान देना उनका यही एजेंडा है. संगीत सोम हिंदुस्तान को नहीं समझते. वह सिर्फ विधायक बनना चाहते हैं वह नहीं समझना चाहते कि हिंदुस्तान क्या है.
उन्होंने कहा कि संगीत सोम बजाए इन सब तरह की बातों के आप जनता के हित की बात करिए. नफरत की बात करके अगर आप सोचते हैं कि जनता आप पर ध्यान देगी तो आपकी सोच गलत है. वहीं पूर्व बीजेपी विधायक ने कहा कि ताजमहल जैसी कोई चीज नहीं है, वह पहले भी हिंदू मंदिर था और हिंदू मंदिर ही रहेगा.
राम मंदिर: पहली वर्षगांठ पर BJP नेता संगीत सोम का विवादित बयान, कहा- 'ताजमहल मंदिर था और...'
क्या बोले बीजेपी के पूर्व विधायक
फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा कि आज पूरे देश में सनातनी इस दिन को हिंदू पर्व के रूप में मना रहे हैं. ताजमहल जैसी कोई चीज हो ही नहीं सकती. किसी भी कब्र के ऊपर कोई इमारत या पक्की बिल्डिंग नहीं बनाई जा सकती है. उनके इस बयान पर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है.
बता दें कि बीजेपी ने कहा कि ताजमहल पहले भी एक हिंदू मंदिर था और हिंदू मंदिर ही रहेगा. जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से सनातनियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आक्रांताओं ने देश में मंदिर तोड़कर उनके स्थान पर मस्जिदें बनाई थीं, लेकिन अब ऐसी चीजें सामने आ रही हैं.