Watch: क्रिकेट खेलते नजर आए सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, पूर्व खेल मंत्री ने लगाए चौके-छक्के
Viral Video: वीडियो में देखा जा रहा है कि अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) कुछ युवाओं के साथ क्रिकेट मैच खेलते नजर आ रहे हैं. साथ ही एक के बाद एक चौक्के-छक्के की बौछार कर रहे हैं.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) का एक अलग अंदाज देखने को मिला है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि अनुराग भदौरिया कुछ युवाओं के साथ क्रिकेट मैच खेलते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में आगे दिखाई दे रहा है कि नदी किनारे अनुराग भदौरिया एक के बाद एक चौक्के-छक्के की बौछार कर रहे हैं.
पोलो गेम में भी रखते हैं दिलचस्पी
बता दें कि अनुराग किक्रेट खेलने के साथ-साथ एक ऐसे खेल में भी माहिर है जिसे खेलने में अच्छे-अच्छों का पसीना छूट जाता है. हम बात कर रहे हैं पोलो गेम की. क्रिकेट प्रेमी देश में पोलो खेलने वाले अनुराग बचपन में जंगल में पोलो गेम खेलते थे और जंगल में उन्होंने घुड़सवारी करनी शुरू की. उन्होंने कहा कि घोड़े पर सवार होने का मौका मिलते ही सबसे पहले तो मैंने हॉर्स राइडिंग सिखी. इसके अलावा अनुराग भदौरिया को गिल्ली-डंड्डा खेलने का भी शौक था. यही वजह थी कि उनका इंटेरेस्ट पोलो में बढ़ा.
हमेशा पहनते हैं हरा कुर्ता
अनुराग भदौरिया की एक और पहचान है, उनका हरा कुर्ता और जींस. सोशल मीडिया पर भी कई यूज़र ऐसे हैं जो अनुराग भदौरिया के हरे कुर्ते को लेकर बात करते नज़र आते हैं. हरा कुर्ता पहनने को लेकर अनुराग भदौरिया कहते हैं कि उन्हें हरा रंग काफी पसंद है क्योंकि हरा का मतलब है शांति और हरियाली. उन्होंने कहा कि गांव में अपना बचपन गुजारने के कारण मैंने खेतों में काफी हरियाली देखी है. मुझे बचपन में खेतों में खेलना, पेड़ों की डालियों पर झूलना काफी पसंद था. ये भी एक वजह है कि मुझे हरे रंग से लगाव है.
यह भी पढ़ें:-