UP Politics: '2024 में अखिलेश यादव प्रधानमंत्री पद के दावेदार', सपा नेता का बड़ा दावा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अशोक यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर बड़ा दावा किया है.
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अशोक यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री फेस को लेकर एक बड़ा दावा किया है. सपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लोकसभा 2024 के लिए विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बताया. उन्होंने कहा, "उनमें पूरी क्षमता है, अखिलेश यादव पीएम पद के अच्छे पात्र हैं. इसमें कोई शक नहीं है. वक्त आने पर वो यह जिम्मेदारी उठा सकते हैं."
अशोक यादव सपा सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री और वर्तमान में अखिलेश यादव की तरफ से सपा के मीडिया प्रवक्ता बनाए गए हैं. इटावा के सपा नेता ने कहा, "मेरी निजी राय के साथ-साथ और पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर में कह सकता हूं कि अखिलेश यादव पीएम पद के लिए अच्छे पात्र हैं. इसमें कोई शक नहीं है."
UP Politics: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी की लिखा पत्र, रखी ये बड़ी मांग
चाचा का सहयोग जरूरी
सपा नेता ने कहा, "नेताजी की मौत के बाद जिस तरह देश के सभी समाजवादियों ने अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया है और जिम्मेदारी दी है. उसके बाद खुद अखिलेश यादव को लगने लगा है कि नेताजी के बाद अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी निभानी है." जब उनसे शिवपाल सिंह यादव की जिम्मेदारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैनपुरी चुनाव के बाद सबने मान लिया है कि चाचा के सहयोग और स्नेह की जरूरत पार्टी को है."
उन्होंने कहा, "हम सब उम्मीद करते है कि पार्टी में चाचा को बहुत सम्मान और सम्मानित पद मिलेगा. आने वाले चुनाव में चाचा का बड़ा रोल रहेगा हम सब चाहते है कि केंद्र में मजबूत समाजवादी सोच की सरकार बने." बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच मुलाकात हुई थी. इस दौरान सपा के संगठन विस्तार पर दोनों के बीच चर्चा हुई है. हालांकि चाचा शिवपाल अब पूरी तरह से संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.