UP Politics News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने पश्चिम बंगाल में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन पर कहा कि कोलकाता (Kolkata) हमारे लिए शुभ है. कोलकाता क्रांतिकारियों की धरती है, सुभाष चंद्र बोस की धरती है और मां काली की धरती है. नेताजी ने जब-जब यहां कार्यकारिणी की बैठक की, तब-तब सरकार बनी और नेताजी केंद्र में भी मजबूत हुए. सपा के लिए यह बैठक शुभ रहेगी. इस बैठक में बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने जो देश की बदहाल स्थिति की है उस पर चर्चा की गई. अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई. यह तय हुआ कि 2024 में समाजवादी पार्टी, बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेगी.
अवधेश प्रसाद ने कहा, 'ऐसी सरकार बनाएगी जो समतामूलक हो. कार्यकारिणी की बैठक में डॉक्टर लोहिया और अंबेडकर का हिंदुस्तान कैसा हो, इस पर चर्चा हुई. सपा विधायक ने कहा कि बैठक में देशभर से नेता आए थे. लोगों को हिंदुस्तान में अगर किसी नेता से उम्मीद है तो वो सिर्फ अखिलेश यादव जी हैं. लोहियावादी से अंबेडकरवादी विचारधारा को बढ़ाने की जिम्मेदारी देने के सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा, 'हम एक साधारण कार्यकर्ता हैं. नेताजी अब दुनिया में नहीं हैं. उनका आशीर्वाद हम पर था, उसी तरह से आज अखिलेश जी का आशीर्वाद है.'
अखिलेश को विरासत में मिली राष्ट्रीय राजनीति- अवधेश प्रसाद
सपा विधायक ने आगे कहा, 'अपने नेता के लिए मेरे पास समर्पित भाव और निष्ठा है. पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.' सपा प्रमुख अखिलेश यादव के राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने के सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय राजनीति विरासत में मिली है. नेता जी ने देवगौड़ा, चंद्रशेखर, वीपी सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. उन्होंने इतिहास रचा. रक्षा मंत्री रहे. वही विरासत अखिलेश जी को मिली है. उसी विरासत की दम पर पूरे देश में समाजवादी पार्टी कब्जा करेगी.
ये भी पढ़ें -