UP News: 'ये ज्यादा दिन नहीं चलेगा... 'रिसॉर्ट तोड़ने पर आजम खान की पत्नी की पहली प्रतिक्रिया
UP News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता का हमसफर रिजॉर्ट पर मंगलवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चल गया. रिजॉर्ट तोड़ने पर आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
Rampur News: सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी ने रिजॉर्ट गिराने पर कहा कि सुनियोजित साजिश के तहत हमारे परिवार को सजा दी जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि सुनियोजित साजिश के तहत हमारे परिवार को सजा दी जा रही है. हमें बदनाम करने के लिए रिजार्ट को खोला जा रहा है. मेरा परिवार कोई वहां नहीं था.
आज सुबह 6 बजे पुलिस प्रशासन वहां पहुंच गया. रिसार्ट के ज्यादातर हिस्से पर जल निगम का टंकी बना हुआ है. पहले हमारे बेटे अब्दुल्ला ने नोटिस दी थी. ये जुल्म ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा, जुल्म का खात्मा होगा. प्रशासन पूरी तरह से अराजक तत्व के दबाव में है.आपको बता दें कि बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने इस अवैध निर्माण को गिराने के लिए एसडीएम को एक पत्र लिखा था.
पत्नी तजीन और बेटे अब्दुल्ला के नाम पर है रिजॉर्ट
मंगलवार (9 जुलाई) सुबह 6 बजे सपा नेता आजम खान के अवैध रिजॉर्ट पर जेसीबी से बाउंड्री वॉल को ध्वस्तीकरण शुरू किया. इसके बाद प्रशासन ने रिजॉर्ट के अन्य हिस्सों पर कार्रवाई की. सरकारी गढ़ों की जमीन पर अवैध कब्जों का मामला सामने आया था. आजम खान के जिस अवैध हमसफर रिजॉर्ट पर कार्रवाई हुई है बताया जा रहा है कि वह उनकी पत्नी तजीन और बेटे अब्दुल्ला के नाम पर है.
बीजेपी विधायक ने एसडीएम को लिखा था पत्र
अवैध रूप से बने इस रिसॉर्ट का मामला बीते दिनों सामने आया था. तब बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने एसडीएम सदर को सरकारी गधों की जमीन को खाली करने के लिए पत्र लिखा था. इसके बाद प्रशासन के ओर से उसपर कार्रवाई की गई. अब जाकर आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर बुलडोजर एक्शन लिया गया है.
ये भी पढ़ें: घरों पर लगा है टावर या होर्डिंग तो अब योगी सरकार ढीली कराएगी जेब, देना होगा तीन गुणा ज्यादा टैक्स