(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को जमानत मिली, क्या जेल से आएंगे बाहर?
Azam Khan News: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को जमीन हड़पने के एक मामले में जमानत दे दी है. हालांकि वह जेल में ही बंद रहेंगे.
Allahabad High Court Grants Bail to Azam Khan: उत्तर प्रदेश सात चरणों में मतदान संपन्न होने के एक दिन बाद मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को जमानत मिल गई. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान को जमानत दी है. हालांकि अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को जमीन हड़पने के एक मामले में जमानत दे दी है. हालांकि वह जेल में बंद रहेंगे क्योंकि उनके खिलाफ दो मामलों में फैसला सुरक्षित है. वह इस समय उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद हैं.
रामपुर से चुनाव मैदान में हैं आजम खान
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी में मंत्री रह चुके आजम खान (Azam Khan) इस बार रामपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में भी हैं. आजम खान इस विधानसभा सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं. इस सीट से वो पहली बार साल 1980 में एमएलए चुने गए थे.
साल 2017 के चुनाव में आजम को 102100 यानी करीब 47.74 फीसदी मत मिले थे. वहीं बीजेपी के शिव बहादुर सक्सेना को 55258 यानी 25.84 फीसदी वोट मिले. इस सीट पर 14 फरवरी को वोट डाले गए थे. रामपुर की सदर सीट पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस विधानसभा सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के आकाश सक्सेना और कांग्रेस के नवाब काजिम खान से है.
यह भी पढ़ें-