UP News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान द्वारा हाल ही में सीतापुर जेल से एक संदेश भेजा गया जिसको रामपुर के सपा जिला अध्यक्ष अजय सागर ने अपने लेटर पैड पर जारी किया. जिसमें रामपुर में जुल्म और जाति का मुद्दा उठाया गया था और यह कहा गया था कि जितनी मजबूती के साथ समाजवादी पार्टी ने संभल का मुद्दा उठाया है अगर रामपुर का मुद्दा वैसे ही उठाया होता तो संभल में ऐसे हालात नहीं होते. 


वहीं उन्होंने आज रामपुर में मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करने की बात भी कही थी. जिसके जवाब में रामपुर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे मशकूर मुन्ना ने आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए आजम खान के संदेश को उनका व्यक्तिगत मामला बताया है. उन्होंने आजम खान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान ने रामपुर में मुस्लिम लीडरशिप को खत्म किया है साथ ही उनके नेतृत्व में रामपुर में बीते समय में हुए चुनाव में समाजवादी को करारी हार का सामना करना पड़ा. साथ ही मशकूर मुन्ना ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात कर रामपुर में समाजवादी पार्टी के नए संगठन को खड़ा करने की बात भी कही है.


रामपुर का मामला आजम खान जी का व्यक्तिगत मामला था
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर मुन्ना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, संभल और रामपुर के मामले में जमीन आसमान का फर्क है. संभल का मामला कौम का मामला था और संभल के मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने इतनी मेहनत की है और जितना इस मामले को सड़क से लेकर संसद तक उठाया है. उसकी सराहना पूरा समाज करता है. पूरे देश में ये बात सबके सामने हैं कि लोकसभा में कितना हंगामा हुआ है. रामपुर का मामला आजम खान साहब का व्यक्तिगत मामला था, तो व्यक्तिगत मामले का पार्टी से क्या वास्ता, वह तो मैं दोषी होऊंगा तो मैं सजा पाऊंगा. हमारी यह मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से है कि रामपुर के मामले में नई लीडरशिप की आवश्यकता है.


रामपुर में सारे लोगों को पार्टी से बाहर किया जाए जो गद्दारी कर रहे हैं. लोकसभा में सबने गद्दारी की है. सबके सबूत मेरे पास मौजूद हैं. उनके साथ के लोगों ने उनके मुस्लिम लोगों ने 5-6 लोग हैं जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी को लड़ाया और जो हिंदू कार्यकर्ता उनके पास है उन्होंने भाजपा को लड़ाया था, उसके बाद भी जनता ने इन्हें नकार दिया और लोकसभा में समाजवादी के प्रत्याशी को रामपुर में बहुत वोटो से जीत मिली.


आजम खान के होने न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है
आजम खान साहब जब बाहर थे और चुनाव लड़ा रहे थे. तब समाजवादी पार्टी की सीटें 12- 13 थी और आज आजम खान नहीं है तो 27 सीटें जीते हैं. समाजवादी पार्टी के मुसलमान नेता होने की जो बात कही जा रही है. यह बिना वजह लोगों को गुमराह किया जा रहा है. पार्टी का आदमी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ है. समाजवादी के साथ है, किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं है. उनका साफ तौर पर कहना है कि, आजम खान के होने ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा रामपुर में हम इसलिए मांग कर रहे हैं क्योंकि रामपुर में पांच छह लोग घिसे-पिटे रह गए हैं, बाकी जो ठेकेदार थे पैसा कमाकर वह भाग गए हैं. इसलिए हम नए संगठन की मांग कर रहे हैं. 


उन्होंने कहा हम सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे और यह पूरी बात रखेंगे. रामपुर की रामपुर में संगठन खत्म कीजिए पूरा और नया संगठन बनाइए और वहां से कोई व्यक्ति भेजिए जांच करने के लिए रामपुर की वह बताएगा एक डेलिगेशन भेजिए रामपुर में लोगों से बात करें जिसे सब लोग कहें उसे अध्यक्ष बना दे.


नारजगी दिखाकर ब्लैकमेल करते हैं पार्टी को
आजम खान द्वारा इंडिया गठबंधन, इंडिया ब्लॉक पर सवाल खड़े किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मशकूर मुन्ना ने कहा, यह तो बहुत बड़ी बात है जो उन्होंने किया है यह उनकी पुरानी आदत है नाराजगी दिखा कर ब्लैकमेल करते हैं पार्टी को, पहले इन्होंने शिवपाल जी को दो बार जेल बुलाया उनकी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को ब्लैकमेल किया कि शिवपाल जी की पार्टी में जा रहे हैं उसे टाइम शिवपाल जी अलग पार्टी चल रहे थे, इसके बाद इन्होंने यह किया अब आदरणीय चंद्रशेखर जी को बुलाया इन्होंने घर पर बुलाया जेल पर बुलाया, इस सबके बाद भी और अध्यक्ष जी से क्या चाहते हैं? अध्यक्ष जी आपके घर हो आए, अभी आपकी खैरियत ली है पार्टी में पूरी मदद की है अब कोर्ट के मामले में कौन बोलेगा भाई.


रामपुर का पूरा संगठन भंग किया जाए- मशकूर मुन्ना


पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर मुन्ना ने कहा हम यह मांग करते हैं रामपुर का पूरा संगठन भंग किया जाए. जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी का विरोध किया था उन सबको बाहर किया जाए.  नया संगठन लाया जाए. उन्होंने कहा हमारा विरोध आजम खान के इस पत्र को लेकर है, जो साजिश हो रही है उसके खिलाफ है, मैं पार्टी का आदमी हूं. पार्टी के साथ हूं. जिसे चाहते हैं रखते हैं जिसे चाहते हैं निकाल देते हैं. पार्टी से उनकी जेब की पार्टी है. पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात करने रामपुर से डेलिगेशन जाएगा. हर विधानसभा से लोग जा रहे हैं 20-25 लोग जाएंगे, हर विधानसभा से 5-6 आदमी जाएंगे, और सभी जातियों के लोग लेकर जाएंगे.


आजम खान साहब तो बेचारे अपने मुकदमों में लगे हैं


आजम खान को पार्टी से निष्कासित करने की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा, हम तो कहेंगे पूरी पार्टी बदल दी जाए रामपुर की आजम खान साहब तो बेचारे अपने मुकदमों में लग रहे हैं. गठबंधन पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा यह करके वह पार्टी को ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 2027 में यूपी विधानसभा चुनाव के साथ होंगे लोकसभा इलेक्शन? इस नेता के दावे से सियासी हलचल