UP News: बिहार (Bihar) में मंगलवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एडीए (NDA) से अलग होने के एलान कर दिया. इसके बाद उन्होंने राजद (RJD) समेत सात पार्टियों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का एलान कर दिया. इसको लेकर राज्य में पूरी दिन राजनीतिक हलचल होती रही. इस राजनीति हलचल की गूंज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तक पहुंच गई. इस मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के बेट और स्वार (Suar) सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) की प्रतिक्रिया सामने आई है. 


अब्दुल्ला आजम ने इस मामले में बीजेपी पर ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा, "आज बिहार में धूम धाम से मन रहा अगस्ट क्रांति दिवस." इससे पहले उन्होंने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "बिहार में अगर सत्ता परिवर्तन होता है तो गठबंधन को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, ये एक लम्बी लड़ाई है और इसे जीतने के लिए अगर किसी को एक कदम पीछे भी हटना पड़े तो इस क़ुर्बानी से पीछे ना हटे."



Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में पहले निलंबित हुए थाना प्रभारी, अब मिलेगा इनाम, जानिए- क्या है वजह


अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "साजिश, धोखा, छल, छलावा एक दिन लौटकर तख्त गिराता." अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा,  ''यह अच्छी शुरुआत है. 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' के नारे वाले दिन बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक पार्टियां और जनता जल्द बीजेपी के खिलाफ खड़ी होगी.''


उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे पर बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' के नारे वाले दिन बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है. बता दें कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूट गया है और नीतीश कुमार अब महागठबंधन के साथ सरकार बना रहे हैं. बुधवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. 


ये भी पढ़ें-


Bihar Politics: JDU-RJD गठबंधन होने पर फिर बोले आजम खान के बेटे, कहा- आज बिहार में...