UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता और रामपुर (Rampur) से विधायक आजम खान (Azam Khan) के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई है. उनके खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी. जबकि मुरादाबाद (Moradabad) की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने गैर जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) जारी कर दिया है.
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती आजम खान के परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही है. 13 सितंबर को आजम खान और अब्दुल्ला आजम को कोर्ट में पेश होना था. जबकि वकील ने कोर्ट में आजम खान के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था. वहीं गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट में फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में सुनवाई होनी है.
कोर्ट से लगाई थी ये गुहार
एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा जिस मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, वो 2008 का मामला है. तब मुरादाबाद के छजलैट थाना इलाके में सपा के लोगों ने जमा लगाया था. इस मामले में अब अब्दुल्ला आजम आरोपी हैं. वहीं कोर्ट में वकील ने बताया था कि पिता की तबीयत खराब होने के कारण अब्दुल्ला आजम को अस्पताल में रहना पड़ता है. लेकिन कोर्ट ने इस बात को नहीं माना है.
जिसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट चाहती है कि डॉक्टर भी अपना बयान दे. इस केस में अब्दुल्ला आजम कई तारिखों से गैर-हाजिर चल रहे थे. जिसके बाद अब कोर्ट ने ये वारंट जारी किया है. हालांकि आजम खान और अब्दुल्ला आजम दोनों अभी दिल्ली में हैं. यहां आजम खान के हार्ट की सर्जरी हुई है. माना जा रहा है कि इस सुनवाई में भी वकील ही पेश होंगे.
ये भी पढ़ें-