UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता और रामपुर (Rampur) से पूर्व विधायक आजम खान (Azam Khan) अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब बुधवार को आजम खान से सवाल किया गया कि बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) के जन्मदिन को लेकर एक गाना बना है जो काफी विवादों पर है. उसमें कहा गया है कि भारतीय मायावती को भगवान मानते हैं. इसपर सपा नेता ने प्रतिक्रिया दी.
पूर्व विधायक ने कहा, "हम देखते ही नहीं हैं. देखिए चश्मा लगा रखा है." वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान पर बयान देते हुए कहा, "अरे मियां बचो में बंबई वालों, फिल्म हिट हो गई. खूब चलेगी और खूब पैसा कमाएगी. आप वजह क्यों पूछते हो, आप नहीं जानते हो क्या." आजम खान से यूपी में फिल्म सिटी को लेकर भी सवाल पूछा गया. इसपर सपा नेता ने कहा, "बहुत अच्छी बात है ऐसा होना चाहिए."
यूपी में फिल्म सिटी पर प्रतिक्रिया
आजम खान ने कहा, "ख्वाब देखना अच्छी बात है. जो ख्वाब नहीं देखते वो कुछ नहीं कर सकते." इससे पहले पूर्व विधायक से मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया ली गई. तब उन्होंने कहा, "उनके मशवरे का बहुत-बहुत शुक्रिया. धन्यवाद उनका बहुत. अपनी-अपनी सोच है, अपनी-अपनी सोच है और अपनी विचारधारा है. संविधान के अधिकार से उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार है. जो कुछ अच्छी बात उन्होंने कही है उसके लिए उनका धन्यवाद है."
बता दें कि आजम खान का मुंबई के बांद्र कोर्ट में दिया गया बयान भी काफी चर्चा में रहा. उन्होंने कहा, "सब परेशान करने के लिए किया जा रहा है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया. अब तक पूंजीपतियों ने विश्वविद्यालय बनवाए. मैं गरीब आदमी हूं, मैंने एक विश्वविद्यालय बनाया, जिसमें अनाथ बच्चों की फीस नहीं लगती." बता दें कि मायावती के जन्म दिन के लिए गायक कैलाश खेर ने गाना गाया है.