Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की बहन चला रहीं है रोटी बैंक, गरीबों को 5 साल से दे रही दो जून का खाना
आजम खान की एक बहन जिनका नाम निगहत बी है कि चर्चा उनकी कर लेते हैं. हिंदी में उनके अपने निजी मकान से कुछ ही दूरी पर एक लोहे का भूत बना है और जिस पर लिखा है रोटी बैंक.
Azam Khan News: हमारे देश में रुपए पैसों आदि के लेनदेन के लिए बड़ी संख्या में बैंक्स मौजूद हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एक ऐसी बैंक भी है जहां पर जरूरतमंदों को खाने के साथ-साथ दो रोटी मुफ्त दी जाती है. जी हां, आपने सही सुना ऐसे बैंक का संचालन कोई और नहीं देश की राजनीति की चर्चा के केंद्र बिंदु में रहने वाले सपा नेता आजम खान की छोटी बहन निगहत बी हैं.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की घर से कुछ ही दूरी पर उनकी बहन निगहत बी का आवास है. वहीं पर मौजूद है वह रोटी बैंक जिसकी हम चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, सबसे पहले आजम खान के वर्तमान हालात की चर्चा कर लेते हैं फिर बाद में इस रोटी बैंक का जिक्र करेंगे. सपा नेता आजम खान इन दिनों सत्ता परिवर्तन के बाद एक के बाद एक दर्ज हुए 100 मुकदमा में से कुछ मुकदमों में कोर्ट से सजा पाने के बाद सीतापुर की जेल में बंद हैं. वहीं उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई की जेल की सलाहों के पीछे हैं. आए दिन कुछ ना कुछ आजम खान से जुड़ी खबरें यहां के स्थानीय रिपोर्ट से निकाल कर आती रहती हैं और देखते ही देखते हुए मीडिया की सुर्खियां बन जाती है .
दो रोटी मुफ्त का स्लोगन लिखा
अब उनकी एक बहन जिनका नाम निगहत बी है कि चर्चा उनकी कर लेते हैं. हिंदी में उनके अपने निजी मकान से कुछ ही दूरी पर एक लोहे का भूत बना है और जिस पर लिखा है रोटी बैंक. इसके साथ ही जरूरतमंदों को दो रोटी मुफ्त का भी स्लोगन लिखा है. अब जहां भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और प्रथमा बैंक जैसी बैंकों की अलग-अलग शाखाएं मौजूद है. आखिर इस रोटी बैंक का क्या मकसद है. हर किसी के जहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा.
मगर इस संडे से जब पर्दा उठा और पता चला कि यह बैंक उन लोगों के लिए संचालित की गई है जो मेहनत तो करते हैं. लेकिन उनको समय के चक्कर के चलते रोटी या खाना नहीं मिल पाता है. तो ऐसी दशा में लगभग 5 साल पहले आजम खान की छोटी बहन निगहत बी की ओर से समाज सेवा के कार्य में कदम बढ़ाते हुए इस बैंक का संचालन किया गया. जहां पर जरूरतमंदों और गरीबों को 5 साल से दोनों वक्त का खाना और दो रोटी मुफ्त देने का सिलसिला बादस्तूर जारी है.
यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका, ऐसा हुआ तो कनेक्शन लेना हो जाएगा दोगुना महंगा
सभी कर रहे प्रशंसा
अब यहां पर यह बात भी बताना जरूरी है कि जब किसी के अंदर समाज सेवा का जज्बा होता है तो वह ऐसे कार्य के प्रचार प्रसार से दूरी ही बना कर रखता है. आजम खान की बहन भी कुछ इसी तरह का कदम उठाते हुए इसके प्रचार प्रसार से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन आसपास के लोग उनकी प्रशंसा करने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं. साथ ही उनके इस भलाई के कार्य की चर्चा करने से भी नहीं चूक रहे हैं.
पड़ोस में रहने वाले राजा खान ई रिक्शा चलाते हैं. उनसे जब रोटी बैंक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफल नेता आजम खान की बहन किस कार्य की जमकर सरहाना की है और अपनी जुबानी इस दो रोटी वाली बैंक की कहानी भी खुलकर बयान की है.