Azam Khan Wife: रामपुर जेल से रिहा होने के बाद आजम खान की पत्नी डॉ तंजीम फातिमा फातिमा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं. जिसमें उन्होंने सरकार, पुलिस और प्रशासन पर मिले होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र किया गया हैं, जिस मामले में उन्हें सजा सुनाई गई. उसमें सारे सबूत मौजूद थे लेकिन, फिर भी कोर्ट ने उन्हें नजरअंदाज किया.
आजम खान की पत्नी ने कहा, "जिस माहौल में हमें सजा पर सजा दी जा रही है वो सुनियोजित षड्यंत्र हैं, जिसमें सभी लोग बराबर से शामिल रहे हैं. यहां तक की पुलिस, प्रशासन, सरकार और मीडिया से भी हमें शिकायत है कि उन्होंने कभी सच्चाई को सामने लाने की कोशिश नहीं की.
जेल से आने के बाद पहली प्रतिक्रिया
तंजीम फातिमा ने कहा, जिस मुकदमे में हमें सजा दी गई उसमें सारे सबूत सामने थे. यहां तक कि मैं सरकारी नौकरी में थी, मेरी मेटरनिटी लीव भी मौजूद हैं, जिसे नजर अंदाज किया गया. वीडियो एविडेंस और फ़ॉरेंसिक एविंडेंस भी है जिसमें दो साल के अब्दुल्ला मेरी गोद में दिखाया गया, इसे कोर्ट में भी पेश किया गया लेकिन, कोर्ट ने इसका भी सज्ञान नहीं लिया.
उन्होंने बताया कि जेल में रहते हुए उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हुई लेकिन जब इंसाफ ही नहीं मिला तो दिक्कतों का क्या हैं? कितनी दिक्कतें रास्ते में आए हम तो झेल ही रहे हैं. आजम परिवार पर दर्ज मुकदमों को लेकर उन्होंने कहा कि ये आरोप पर आरोप तय कर रहे हैं लेकिन जब सच्चाई सामने आएगी तो इसमें कुछ नहीं निकलेगा.
इस बार के चुनाव में संविधान को ख़त्म करने का मुद्दा भी विपक्ष द्वारा जोर-शोर से उठाया जा रहा है. इसे लेकर जब आजम खान की पत्नी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये संविधान को नुकसान पहुंचाना ही है. संविधान में निष्पक्ष न्यायपालिका की व्यवस्था की गई है. लेकिन, न्यायपालिका को दबाया जा रहा है. अदालतें निष्पक्ष नहीं है..उनपर दबाव पड़ रहा है. वो स्वतंत्र नहीं है. ये एक तरह से संविधान को कमजोर करने की कोशिश ही है.
बता दें कि तंजीम फातिमा को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में 18 अक्टूबर 2023 को 7 साल की सजा औऱ 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. हाईकोर्ट ने 24 मई को उनकी जमानत मंजूर की थी. तंजीन फातिमा रामपुर जेल में 8 महीने 11 दिन से बंद थी.
मुलायम सिंह यादव की जिक्र कर BJP प्रत्याशी पारसनाथ राय ने सुनाया पुराना किस्सा, कही ये बात