UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के करीबी रहे सीपी राय (CP Rai) अब कांग्रेस (Congress) में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो चंद्र प्रकाश राय (Chandra Prakash Rai) बीते कुछ दिनों से कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में हैं. उनकी मुलाकात बीते दिनों पार्टी आलाकमान के कुछ नेताओं से भी हुई है. 


सपा नेता चंद्र प्रकाश राय गुरुवार को कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. सीपी राय की गिनती नेताजी के करीबी नेताओं में होती रही है. इसके अलावा सीपी राय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं. जबकि सपा सरकार में उन्हें दर्जा प्रार्त राज्यमंत्री बनाया गया था. सूत्रों की मानें तो बीते कई दिनों से सीपी राय कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में बने हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से मुलाकाती की है.


Caste Census: जातीय जनगणना के रास्ते सियासी सफर पर सपा, अखिलेश यादव बोले- 'लड़ाई बड़ी, यात्रा चलती रहेगी'


इनसे कर सकते हैं मुलाकात
हालांकि सूत्रों की मानें तो कांग्रेस का दामना थामने से पहले एक बार सीपी राय सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि अभी तक कांग्रेस के किसी नेता द्वारा सीपी राय के पार्टी में शामिल होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. खास बात ये है कि सीपी राय के कांग्रेस में आने की चर्चा ऐसे वक्त में हो रही है जब पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर रही है. इसके अलावा कांग्रेस राज्य के संगठन में बदलाव कर सकती है.


सूत्रों का दावा है कि पार्टी यूपी में अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. इसके अलावा सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी जल्द ही यूपी प्रभारी पद छोड़ सकती हैं. कर्नाटक चुनाव में जीत और आगामी चुनाव को देखते हुए प्रदेश में नया प्रभारी बना सकती है. इस रेस में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर का चर्चा में है.