Lok Sabha Election 2024: मेनका गांधी पर भड़के सपा नेता चंद्रभद्र सिंह, कहा- 'अगर मैं अपराधी हूं तो...'
UP Politics: समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद चंद्रभद्र सिंह की पहली प्रतिक्रिया आई है. पूर्व विधायक ने सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी पर जबरदस्त पलटवार किया है.
UP News: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह मंगलवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने सपा में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की. सपा में जाने के बाद चंद्रभद्र सिंह ने सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के उस बयान पर जबरदस्त पलटवार किया, जिसमें सांसद ने उन्हें अपराधी बता दिया था.
पूर्व विधायक ने कहा कि अगर अपने लोगों के लिए लड़ना बाहुबल है तो मैं बाहुबली हूं. अगर मैं अपराधी हूं तो पांच साल मेनका सांसद रहीं, पांच साल उनके बेटे सांसद रहे. तब तो उन्हें मुझमें कोई कमी दिखी नहीं. हमारी तरफ से मेनका जी से कोई अदावत नहीं, मैं चुनाव भर लड़ा हूं. इस चुनाव में हिसाब जनता बराबर करेगी.
उन्होंने कहा कि क्षत्रियों को सौ फीसदी पार्टी से जोड़ने का काम करूंगा. सोनू सिंह को पार्टी जॉइन कराने वाले पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने एबीपी न्यूज से कहा कि सोनू सिंह के जॉइन करने से बहुत फायदा होगा सुल्तानपुर की राजनीति में बड़ा असर पड़ेगा. उनका बहुत प्रतिष्ठित परिवार है. जो जनता के बीच काम करता है, उस पर तमाम तरह की बातें आती हैं.
भीषण गर्मी में मेरठ में दोगुनी हुई बिजली की डिमांड, कई घंटे की कटौती, दावों की खुली पोल
अखिलेश यादव से की मुलाकात
सपा नेता ने कहा कि ब्राह्मण और क्षत्रिय को सपा ने हमेशा भागीदारी दी है. सपा सबको साथ लेकर चलती है. दूसरी ओर चंद्रभद्र सिंह के अखिलेश यादव से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज जनपद सुल्तानपुर के पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने भेंट कर उनके नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की हैं.'
तस्वीर साझा करते हुए आगे लिखा- 'चन्द्र भद्र सिंह इसौली से विधायक रह चुके हैं. इनके पिताजी इन्द्र भद्र सिंह भी विधायक रहे हैं. चन्द्र भद्र सिंह सोनू 2019 में सुल्तानपुर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. चन्द्र भद्र सिंह सोनू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी.'