(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: सपा में घमासान? धर्मेंद्र यादव के बहनोई का दावा, कहा- 'डिंपल यादव को हराकर भेजूंगा'
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में घमासान जारी है. अब इस बार पार्टी के मैनपुरी (Mainpuri) सीट पर मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है.
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी का गढ़ कही जाने वाली मैनपुरी सीट पर इस बार पार्टी के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है. अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के बहनोई का एक बयान सामने आया है. इस बयान में वह डिंपल यादव को हराने का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं. यूपी तक द्वारा जारी किए गए वीडियो में वह ये बयान देते हुए नजर आ रहे हैं.
अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी और मैनपुरी से मौजूदा सांसद डिंपल यादव को फिर से मैनपुरी सीट पर प्रत्याशी बनाया है. लेकिन अब धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव का एक बयान सामने आया है. अनुजेश यादव से जब पूछा गया कि अगर मैनपुरी सीट पर बीजेपी आपको मौका देती है तो क्या करेंगे. तब उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी की ओर से यहां मजबूत स्थिति में लड़ूंगा. मुझे यहां यादवों का लगभग पूरा समर्थन मिल रहा है.'
Mukhtar Ansari News: कासगंज जेल से देर रात गाजीपुर पहुंचा अब्बास अंसारी, देखें Video
डिंपल यादव को हराकर भेजूंगा- अनुजेश यादव
उन्होंने कहा, 'पार्टी अगर मुझे लड़ाती है तो मैं पूरी इमानदारी और दमदारी से चुनाव लड़ूंगा और डिंपल यादव को भारी बहुमत से हराकर भेजूंगा. यहां पहले भी अशोक यादव और दर्शन सिंह यादव चुनाव लड़े थे. उम्मीद है कि इस बार बीजेपी 80 में से 80 सीट जीतेगी. पार्टी जिसे लड़ाएगी मैं उसके साथ भी तैयार हूं. अगर मुझे भी लड़ाएगी तो मैं अच्छे से लड़कर लोकसभा पहुंच जाऊंगा.'
गौरतलब है कि अनुजेश यादव, धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं. उनकी शादी धर्मेंद्र यादव की बड़ी बहन संध्या से हुई है, यानी संध्या यादव के पति अनुजेश यादव हैं. जबकि संध्या यादव, मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राज यादव की बेटी हैं. संध्या यादव मैनपुरी से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में संध्या यादव और अनुजेश यादव बीजेपी में शामिल हो गए थे. अभी तक बीजेपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.