Watch: चाचा शिवपाल के समर्थन में धर्मेंद यादव, टारगेट पर बीजेपी, जानिए क्या कहा?
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का समर्थन करते हुए बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है.
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीते कुछ दिनों में बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. अब पहले राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने आलू किसानों की समस्या को लेकर सवाल उठाए थे. अब इस समस्या पर चाचा शिवपाल का समर्थन धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने किया है. उन्होंने बीजेपी सरकार को सीधे तौर पर टारगेट किया.
सपा नेता ने कहा, "अभी विधानसभा में अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने किसानों की समस्याओं को बहुत गंभीरता के साथ उठाया है और सरकार के लोग लगातार आश्वासन दे रहे हैं. सरकार को याद करना चाहिए, जो बातें कही जाती थी. सवाल विधानसभा में भी उठे हैं. पूछा गया कि क्या आलू खरीदा जाएगा तो कोई जवाब नहीं आया है. यही सरकार है, बीजेपी के लोगों ने बहुत भाषण दिया है. इन्होंने कहा था कि किसानों की आमदनी हम दोगुनी कर देंगे."
आलू किसानों के समर्थन में पूर्व सांसद
धर्मेंद्र यादव ने कहा, "आज 2023 चल रहा है, बताया जाना चाहिए कि बीजेपी के लोगों ने किसकी आमदनी दोगुनी की है. किसान की जरूरत की जितनी भी चीजें हैं उन्हें घटा दिया गया है. खाद का रेट बढ़ा दिया गया है और वजन भी घटा दिया गया है. समय से किसानों को पानी नहीं मिल रहा है. डीएपी नहीं मिल रही है. किसानों को पूरी तरह से बर्बाद किया जा रहा है. कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में देश की पूरी व्यवस्था को बीजेपी के लोग देना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "सरकार की किसानों को लेकर कोई नियती नहीं है. इनकी कोई सोच नहीं है. सरकार के लोग भाषण बहुत दिए हैं कि सबसे बड़ा बजट पेश किया है. आखिर वो बजट किसके लिए जा रहा है." बता दें कि इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था कि आलू खरीद लो सरकार, अन्नदाता कब तक रहेगा कतार में, अच्छे दिन के इंतजार में आलू किसान कब तक रहेगा बेहाल ?