'लोकतंत्र में विचारों की ही लड़ाई है...', RSS नेता के बयान का सपा ने किया समर्थन
Samajwadi Party On Indresh kumar: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार के बीजेपी को अहंकारी और घमंडी बताने वाले बयान का समाजवादी पार्टी ने समर्थन किया है. सपा नेता फखरूल हसन ने बयान दिया है.
!['लोकतंत्र में विचारों की ही लड़ाई है...', RSS नेता के बयान का सपा ने किया समर्थन Samajwadi party leader Fakhrul Hasan Chaand supports RSS leader Indresh kumar statement BJP 'लोकतंत्र में विचारों की ही लड़ाई है...', RSS नेता के बयान का सपा ने किया समर्थन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/2959fef8e702c19371e9733db42d49971718359137152664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samajwadi Party On RSS Leader Indresh Kumar: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार के बयान का समाजवादी पार्टी के नेता फखरूल हसन चांद ने समर्थन किया है. सपा नेता फखरूल हसन चांद ने इंद्रेश कुमार के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में अहंकार और घमंड आ गया था कि अग्निविर जैसी योजना लेकर आए और कहा कि हम इसको वापस नहीं करेंगे.चुनाव में नारा दिया चार सौ पार, लेकिन जनता ने बीजेपी के इसी अहंकार और घमंड को कम करने का काम किया, बहुमत से दूर करने का काम किया.
सपा नेता फखरूल हसन ने कहा कि आज बीजेपी दो बैसाखी पर सरकार चला रही है और जहां आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान का सवाल है, भले ही समाजवादी पार्टी की विचारधारा आरएसएस से मेल नहीं खाती हो, लेकिन लोकतंत्र में विचारों की ही लड़ाई है और इंद्रेश कुमार इस बात को कह रहे हैं कि बीजेपी में अहंकार और घमंड आ गया था, तो वो बात बिल्कुल सही है.
इंद्रेश कुमार ने क्या कहा?
इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया.
उन्होंने कहा कि जो लोग राम का विरोध करते थे, उनमें से किसी को भी सत्ता नहीं मिली, यहां तक कि सभी को मिलाकर दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया गया. इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवान का न्याय बडा सत्य है, बड़ा आनंददायक है. उन्होंने स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों पर निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया.
''भक्ती करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई है''
इंद्रेश कुमार ने कहा कि भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई, उसे 240 पर ही भगवान ने रोक दिया, लेकिन उसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया और जिनकी राम में आस्था नहीं थी, उन सबको मिलकर भगवान ने 234 पर रोक दिया. कुमार जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: खराब क्वालिटी की LT केबल ओके रिपोर्ट लगाकर खरीदी, जांच के बाद बिजली विभाग के चार अफसर सस्पेंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)