UP Politics Latest News: उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के बीच सीएम योगी बीते दिनों अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की और उपचुनाव को लेकर होने वाली बैठक में भी हिस्सा लिया, जिस पर समाजवादी पार्टी भड़क गई है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि जनता ऐसे गद्दारों को सबक सिखाएगी.
सपा प्रवक्ता फखरुल चांद ने यूपी तक से बात करते हुए बागी विधायक अभय सिंह की सीएम योगी से मुलाकात पर आपत्ति जताई और कहा कि सपा से गद्दारी करने वाले बागी विधायक लगातार बीजेपी के कार्यक्रमों में जा रहे हैं. सीएम योगी अयोध्या में थे, कुछ बागी विधायक ने वहां सीएम योगी से मुलाकात की है. पार्टी ऐसे नेताओं पर कानूनी एक्शन लेगी.
'ये अपनी विधायकी छोड़ने को तैयार नहीं'
सपा नेता ने कहा, "ऐसे सभी विधायक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर विधायक बने हैं और वो बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. लेकिन, ये अपनी विधायकी छोड़ने को तैयार नहीं है. पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं देना चाहते हैं. ऐसे सभी विधायकों के खिलाफ सपा आने वाले समय में कानूनी लड़ाई लड़ेगी और जनता ऐसे बागी और गद्दार विधायकों को सबक सिखाने का काम करेगी.
दरअसल सीएम योगी के अयोध्या दौरे के दौरान सपा विधायक अभय सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात को मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले कुछ समय से उनकी बीजेपी के साथ नजदीकियां भी देखी जा रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो कभी भी सपा का गच्चा दे सकते हैं. हालांकि, अभय सिंह ने इस मुलाकात को अपने क्षेत्र का कामों से जुड़ा बताया, लेकिन इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी ऐसा बयान दिया जिसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
अभय सिंह ने अयोध्या रेप मामले पर क्या कहा था?
अभय सिंह ने अयोध्या रेप मामले पर सपा अध्यक्ष के डीएनए टेस्ट की मांग पर आपत्ति जताई और कहा कि क्या इससे पहले भी इस तरह की मांग की गई है. उन्होंने इसे महिला अपमान बताया और कहा कि इससे साबित होते हैं कि सपा का पीडीए का नारा धोखा है. सपा सिर्फ सिर्फ एक जाति और एक धर्म के लोगों की ही चिंता करती है.
'किसी और से करती है प्यार...', पत्नी से तंग आकर पति ने मौत को लगाया गले