गांधी जयंती पर आंसू बहाने वाले सपा नेता की नई नौटंकी, टैंपो में छुपाकर ले जा रहे थे मूर्ति
Sambhal News: सपा नेता फिरोज खान का दो साल पहले भी गांधी जयंती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो गांधी जी की प्रतिमा के आगे फूट-फूटकर रो रहे थे.
Gandhi Jayanti 2024: उत्तर प्रदेश के संभल में गांधी जयंती के अवसर पर एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान की नई नौटंकी सामने आई है. जिसमें सपा नेता टैंपों के अंदर मरीज के साथ गांधी की मूर्ति को छुपाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी नोंक-झोंक हो गई. बताया जा रहा है कि वो इस मूर्ति को छुपाकर टैंपो में ले जा रहे थे ताकि उसे पार्क में स्थापित कर सकें लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
सपा नेता फिरोज खान ने गांधी जयंती पर नौटंकी करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को एक टैम्पो में रखा और उसमें एक स्टेचर पर एक आदमी को मरीज बना कर लिटा दिया. जिसे ड्रिप भी लगी हुई थी. सपा नेता बापू की मूर्ति को टैम्पो में छुपा कर उसे पार्क में लगाने जा रहे थे तभी पुलिस ने चौधरी सराय इलाके में टेम्पो को रोक लिया.
गांधी जयंती पर सपा नेता की नई नौटंकी
पुलिस ने जब इस टैंपो में तलाशी ली तो उसमें गांधी की मूर्ति मिली. उन्होंने टैंपों को एंबुलेंस का लुक देने के लिए उसमें मरीज को भी लिटाया था लेकिन, पुलिस ने जब उन्हें पकड़ लिया तो वो बहस करने लगे. इस दौरान पुलिस और सपा नेता के बीच नोंक-झोंस भी शुरू हो गई. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. काफी समझाने के बाद सपा नेता से गांधी की मूर्ति ले गई और उसे सपा कार्यालय में रखवा दिया गया.
सँभल में समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज़ खान की गांधी जयंती पर नई नौटंकी, टेम्पो में मरीज के साथ गांधी जी की मूर्ति छुपा कर ले जा रहे थे पुलिस ने रोका हुई नोक झोंक। इस से पहले गांधी मूर्ति के सामने रोते हुए वीडियो हुआ था वायरल। #sambhal #GandhiJayanti2024 pic.twitter.com/uIpmbcjv62
— Ubaidur Rehman عبید الرحمن (@Ubaidur_r) October 2, 2024
पुलिस को सपा नेता की नौटंकी रोकने के लिए खूब माथा पच्ची करनी पड़ी तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया. दरअसल सपा नेता फिरोज खान वही हैं जिनका दो साल पहले भी गांधी जयंती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो गांधी जी की प्रतिमा के आगे फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद उनकी इस नौटंकी को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल किया गया था.
फिरोज खान समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं और संभल के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं. हर साल गांधी जयंती पर वो कुछ न कुछ ऐसा कर देते कि सुर्खियों में आ ही जाते हैं. लेकिन इस बार जिस तरह उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को लेकर नौटंकी करने की कोशिश की उसे किसी भी तरह से ठीक नहीं का जा सकता है.