CM Yogi Adityanath Yamraj Statement : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी की सुरक्षा से जो कोई भी खिलवाड़ करेगा, यमराज उसका किसी भी चौराहे पर इंतजार करता मिलेगा. उनके इस बयान पर अब सबा नेता आईपी सिंह ने पलटवार किया है. आईपी सिंह ने अदालतों पर ताला लगाने की बात कहते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. 


सपा नेता आईपी सिंह ने सीएम योगी के अगर बेटियों की सुरक्षा के साथ किसने ने खिलवाड़ किया तो उन्होंने अगले चौराहे पर यमराज मिलेंगे वाले बयान पर पलटवार किया है. आईपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''अदालतों पर ताला तो 2014 में लग गया बचा खुचा काम 2017 में योगी आदित्यनाथ ने पूरा कर दिया. इसे ही तालिबानी संस्कृति कहते हैं, जहां अदालतें नहीं फांसी पर लटकाने का काम सरकार करती है. क्या सही क्या गलत है इसका फैसला मुख्यमंत्री करते हैं. फिर भी देश में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में है''


सीएम योगी के बयान पर सपा नेता का पलटवार 


सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में क्या गलत और क्या सही इसका फैसला सीएम करते हैं. फिर भी यूपी में सबसे ज्यादा अपराध हो रहा है. उन्होंने योगी सरकार पर इलजाम लगते हुए कहा कि 2014 में अदालतों पर ताला लग गया और बचा कुचा काम 2017 में योगी सरकार ने कर दिया. उन्होंने इसकी तालिबानी संस्कृति तुलना किया है.  


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, सीएम योगी मुजफ्फरनगर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि जो समाज अपनी बेटी और अपनी बहन की रक्षा नहीं कर सकता उसका कोई भविष्य नहीं होता और अगर बेटी-बहन असुरक्षित होंगी तो समाज का भविष्य अंधकारमय होगा. 


ये भी पढ़ें: 'बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया तो अगले चौराहे पर यमराज खड़ा मिलेगा' CM योगी की चेतावनी