Kanwar Yatra 2024: सावन महीने के दौरान कांवड़ यात्रा चल रही है, बीते करीब 10 दिनों से कांवड़ा यात्रा को लेकर भक्तों में जोश देखा जा रहा है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में इन कावड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया जा रहा है. गुरुवार को भी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई है. इसका वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ ने शेयर किया है. हालांकि समाजवादी पार्टी नेता को कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करना रास नहीं आया है.
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया पर कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा का वीडियो शेयर किया. उन्होंने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'सनातन आस्था और संस्कृति का अभिनंदन.' लेकिन कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा किए जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए सपा नेता आईपी सिंह ने उन कावड़ियों को गुंडे मवाली बताया दिया. उन्होंने पुष्प वर्षा का वीडियो शेयर कर प्रतिक्रिया दी है.
सपा नेता ने कहा, 'साढ़े सात वर्ष से योगी आदित्यनाथ की सिर्फ एक उपलब्धि है गुंडे मवाली तोड़फोड़ मारपीट करने वाले कावड़ियों के ऊपर फूल वर्षा सरकारी हेलीकॉप्टर से कराना. केन्द्र की भांति कागजों पर हर वर्ष आर्टिफिशियल बजट बढ़ाया जाता है. 2017 से हर वर्ष 50% बजट वापिस हो जाता है.'
मेरठ में हुई पुष्पवर्षा
गौरतलब है कि मेरठ में तीन कांवड़ मार्गों पर गुरुवार को पुष्प वर्षा की गई. यहां औघड़नाथ मंदिर पर कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई है. इस दौरान डीएम और एसएसपी भी हेलिकॉप्टर पर सवार थे. आने वाले दिनों में कुछ और जगहों पर कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा हेलिकॉप्टर से की जाएगी.
बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले जमकर विवाद हुआ था, तब योगी सरकार ने राज्य में हर दुकान पर दुकानदार का नाम लिखने का आदेश दे दिया था. हालांकि बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था और कोर्ट ने सरकार के इस फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है.