'BJP में सुभासपा का विलय करने जा रहे हैं ओम प्रकाश राजभर, कैबिनेट में होंगे शामिल', सपा नेता का बड़ा दावा
ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता ने एक बड़ा दावा किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) से मुलाकात कर राजनीतिक हलचलों को तेज कर दिया. वहीं ओमप्रकाश राजभर को अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन का सह अध्यक्ष नियुक्त किया है. दूसरी ओर बीजेपी (BJP) गठबंधन में शामिल होने को लेकर अटकलें चल रही हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने एक बड़ा दावा किया है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से ओपी राजभर की मुलाकात के बाद आईपी सिंह ने ट्वीट कर ये दावा किया है. उन्होंने इस दावे में विलय का दिन बताते हुए लिखा, "लखनऊ से आज बड़ी खबर है. ओम प्रकाश राजभर अटल की जन्म जयंती 25 दिसंबर के दिन अपनी पार्टी का भाजपा में विलय करने जा रहे हैं. क्या राजभरों के स्वाभिमान का ओम प्रकाश जी सौदा करने जा रहे हैं?"
UP Politics: सपा में अपनी नई जिम्मेदारी पर पहली बार बोले शिवपाल सिंह यादव, जानिए क्या कहा?
सपा नेता का दावा
इससे पहले सपा नेता ने ट्वीट कर लिखा, "ओमप्रकाश राजभर अपने दल का बीजेपी में विलय करने जा रहे हैं. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र पांडेय को खुले मंच से अपमान जनक माँ बहन की गालियां दिए थे. सूत्रों ने बताया कि मिलकर क्षमा याचना कर चुके हैं. दिल्ली वालों के आदेश पर शीघ्र कैबिनेट में शामिल किया जायेगा."
हालांकि दो दिन पहले ओमप्रकाश राजभर ने कहा था, "राजनीति में कोई कसम किसी ने खायी है. क्या बीजेपी और पीडीपी में गठबंधन एक होने की संभावना कभी थी? राजनीति में नेता बार बार कहता हूं कि नेता दुमुहिया सांप होते हैं. कब क्या बोल देंगे कुछ पता नहीं." इसी बीच अचानक उनकी डिप्टी सीएम से मुलाकात हुई है. लेकिन उपचुनाव से पहले भी इन दोनों की एक बार मुलाकात हुई थी.
बता दें कि बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों को एक ही मंच पर देखा गया था. तब सुभासपा का बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने उन्हें अपना स्थायी मित्र बताया था.