Watch: 'बुलंदशहर में दिनदहाड़े 40 राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत, कई घायल', सपा नेता का दावा, देखें वीडियो
यूपी में कानून व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बुलंदशहर (Bulandshahr) का एक वीडियो शेयर करते हुए इलाके में दशहत का दावा किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठे हैं. पहले कानपुर (Kanpur Dehat Case) में मां-बेटी की हत्या और फिर प्रयागराज (Prayagraj) में राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder) के बाद यूपी पुलिस (UP Police) पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
इसी बीच समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने एक वीडियो शेयर कर बड़ा दावा किया है. उनका दावा है कि बुलंदशहर में दिन में ही 40 राउंड गोलियां चली हैं. प्रयागराज और फिर बुलंदशहर की घटना की वजह से पश्चिमी यूपी में दहशत का माहौल है. उन्होंने दावा किया है कि इसमें कई घायल हैं.
#बुलंदशहर में दिनदहाड़े 40 राउंड गोलियां चली कई के घायल होने को सूचना #प्रयागराज के बाद पच्छिम यूपी में दहशत।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 25, 2023
यूपी में जंगलराज
यूपी में गुंडाराज
6 वर्षों में इन अपराधियों को क्यों नहीं मिट्टी में मिला दिए मुख्यमंत्री जी।
बुलंदशहर जिला प्रशासन वसूली में मस्त है। pic.twitter.com/opTojIv7M7
घटना का वीडियो शेयर करते हुए सपा नेता ने लिखा, "बुलंदशहर में दिनदहाड़े 40 राउंड गोलियां चली कई के घायल होने को सूचना प्रयागराज के बाद पच्छिम यूपी में दहशत. यूपी में जंगलराज, यूपी में गुंडाराज. 6 वर्षों में इन अपराधियों को क्यों नहीं मिट्टी में मिला दिए मुख्यमंत्री जी. बुलंदशहर जिला प्रशासन वसूली में मस्त है."
यूपी पुलिस पर खड़े हुए सवाल
दरअसल, बीते सप्ताह कानपुर देहात के एक गांव में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. तब पुलिस पर आरोप लगा था कि अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर लेकर आई पुलिस ने झोपड़ी में आग लगा दी. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि झोपड़ी में आग लगाने के बाद मां-बेटी को घर से नहीं निकलने दिया गया.
इसके बाद शुक्रवार शाम के प्रयागराज में बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मियों पर बम और गोलियों से हमला किया गया. जिसमें उनकी मौत हो गई. राजू पाल की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमत पर है. जिसके बाद इस मामले पर विधानसभा में भी सवाल उठे हैं.