UP News: समाजवादी पार्टी से एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपनी नई पार्टी का एलान कर दिया है. उन्होंने इस पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है और अब उनकी पार्टी का झंडा भी सामने आ गया है. इसपर सपा नेता आईपी सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना 'नेवला' से कर दी है. 


सपा नेता ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'नेवला ने आखिर अपना रंग उजागर कर दिया उसके समर्थन करने वाले उसका झंडा ढोने में तन मन धन से जुट जाय. नेवला की पार्टी बनाने की जो तैयारी थी उसकी गुप्त जानकारियां हमारे पास निरंन्तर आ रही थीं पर हमारी पार्टी के कुछ नेता मानने को तैयार नहीं थे.'


आईपी सिंह ने आगे लिखा, '80+ की उम्र में उनके सिंबल पर उनकी बेटी भी चुनाव नहीं लड़ेगी. बीजेपी की एक और बी टीम बन गयी.' सपा नेता ने अपने पोस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी का झंडा भी शेयर किया है.


Watch: पीएम मोदी की बातें सुन खुद को नहीं रोक पाए आचार्य प्रमोद कृष्णम, ऐसा रहा रिएक्शन, प्रधानमंत्री ने की तारीफ


संगठन में ही भेदभाव
वहीं दूसरी ओर नई पार्टी बनाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "22 फरवरी को दिल्ली में कार्यकर्ताओं का समागम होगा और उसी दिन फैसला सुनाया जाएगा. जब संगठन में ही भेदभाव है, एक राष्ट्रीय महासचिव का हर बयान निजी हो जाता है.'


उन्होंने कहा कि जब पद में ही भेदभाव है और मैं भेदभाव के खिलाफ ही लड़ाई लड़ता हूं तो ऐसे पद पर रहने का औचित्य क्या है? इसलिए सारे विवरण का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष को 13 तारीख को इस्तीफे का पत्र भेजा था, उन्होंने बात करना मुनासिब नहीं समझा इसलिए मैं कदम आगे बढ़ा रहा हूं. अब कार्यकर्ता तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है.


बता दें कि बीते सप्ताह अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य से इस्तीफा दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी अपने 'एक्स' अकाउंट पर दी थी. उन्होंने त्यागपत्र को पोस्ट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को टैग किया था.