UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य को सपा नेता का जवाब, कहा- '... कारण सीएम योगी ने छीन लिया PWD मंत्रालय'
2000 Rupee Currency Note: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का नाम लेकर केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बयान पर पलटवार किया है.
2000 Rupee Note: आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की. हालांकि इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे. इस घोषणा के साथ ही सियासी बयानबाजी शुरू हो गई. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की इस फैसले पर प्रतिक्रिया आई. इसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता ने उनको करारा जवाब दिया.
पहले डिप्टी सीएम ने कहा, "नोट बंदी की घोषणा के बाद अब रिज़र्व बैंक ने 2000 रूपये के नोट वैध बनाए रखते हुए 2000 के नोट वापसी व नये नोट नहीं छापने से काले धन वाले घबड़ायेंगे,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने को बड़े और कड़े कदम उठाने का स्वागत करता हूँ. मोदी हैं तो मुमकिन है."
UP Politics: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कर्नाटक नहीं जाएंगे अखिलेश यादव, जानिए क्या है वजह?
क्या दिया जवाब?
इसका जवाब देते हुए सपा ने कहा, "क्या विडम्बना है? हर काम में 6 % कमीशन लेने वाला भ्र्ष्टाचार और कालेधन की बात करता है? आकंठ भ्र्ष्टाचार में डूबने के कारण सीएम आदित्यनाथ ने PWD मंत्रालय छीन लिया था. 18 कामधेनु ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक बन गए देशभर में निवेश किया. वह व्यक्ति भ्र्ष्टाचार मुक्त होने की बातें करता है?"
इसके पहले आरबीआई ने शुक्रवार के शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे. इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है. उसने बैंकों से 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है. बैंकों में जाकर 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले और जमा किए जा सकेंगे. हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे.
बहरहाल, आरबीआई ने यह साफ नहीं किया है कि कोई व्यक्ति अधिकतम कितने मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंकों में जमा कर सकता है. लेकिन उसने एक बार में अधिकतम 10 नोट ही बदले जाने की बात कही है.