UP Politics: नीतीश कुमार के बचाव में उतरे सपा नेता, प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा दावा, विपक्ष को किया सतर्क
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का बचाव करते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को लेकर एक बड़ा दावा किया है.
UP News: बीते कुछ दिनों से बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के बीच जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है. पहले बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर पर बीजेपी (BJP) से मिले होने का आरोप लगाया. इसके बाद चुनावी रणनीतिकार ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनपर उम्र का असर दिखने लगा है. अब इन दोनों की जुबानी जंग के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आईपी सिंह (IP Singh) सीएम नीतीश कुमार के बचाव में उतर गए हैं. उन्होंने प्रशांत किशोर को लेकर एक बड़ा दावा किया है.
आईपी सिंह ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा, "पीके भाई (प्रशांत किशोर) आपके चाचा मोदी की उम्र तो दिन-प्रतिदिन घट रही है क्यों? सनद रहे कि So called strategist की दुकान धुप्पल में कुछ वर्ष चल गई थी जो बन्द हो गई. इसलिए लौट के बुध्धु घर को आये. ये महाशय बीजेपी में वापिस चले गए हैं और विपक्ष को सतर्क रहने की जरूरत है."
क्या बोले थे नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर?
दरअसल, बीते दिनों नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के उत्तराधिकारी वाले दावे पर कहा था कि यह झूठ है. नीतीश ने पीके पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पीके ने एक दिन उनसे आकर कहा था कि अपनी पार्टी को कांग्रेस में मर्ज कर लीजिए. इसपर नीतीश ने कहा कि वह भला कांग्रेस में क्यों मर्ज करेंगे. ये आज से करीब 4-5 साल पहले की बात है.
इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा था, 'नीतीश कुमार कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा. नीतीश भ्रमित और राजनीतिक रूप से अलग-थलग होते जा रहे हैं. वह उन लोगों से घिरे हुए हैं, जिनपर वह भरोसा नहीं कर सकते.'
ये भी पढ़ेंः
UP Politics: मुलायम परिवार का संदेश! एक ही रास्ते पर शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश