UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल लगातार एक दूसरे पर हमले बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने सपा द्वारा बार-बार प्रत्याशी बदलने के फैसले पर सवाल उठाए तो सपा नेता लालजी वर्मा ने इसका करारा जवाब दिया और उनसे पूछ लिया कि वो कब राज्यसभा से इस्तीफा देंगे. 


लोकसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बार-बार प्रत्याशी बदल रहे हैं. अब तक वो आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार बदल चुके हैं. जिसे लेकर जयंत चौधरी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा, 'विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…'


सपा नेता पूछा- कब दोंगे इस्तीफा?
जयंत चौधरी की इस पोस्ट पर सपा नेता लालजी वर्मा की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली और उन्होंने रालोद प्रमुख से ही सवाल पूछ लिया और कहा कि, 'आप राज्यसभा से इस्तीफा कब दोगे?? कुछ नैतिकता है या सब घोल के पी गए हैं.'



दरअसल जयंत चौधरी राज्यसभा सांसद हैं 2022 में हुए राज्यसभा चुनाव में जयंत सपा के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने हैं लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले रालोद, सपा से गठबंधन तोड़कर एनडीए में शामिल हो गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी खुले मंच से कह चुके हैं कि जयंत चौधरी के एनडीए में जाने के बाद उन्हें दो संसदीय सीटों का नुकसान हुआ है. 


सपा विधायकों के सहयोग से जयंत चौधरी राज्यसभा पहुंचे, वहीं पिछले दिनों हुए राज्यसभा चुनाव में जब राष्ट्रीय लोक दल की परीक्षा का समय आया तो रालोद एनडीए के पाले में चली गई और उसके सभी विधायकों ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट किया. जिसकी वजह से सपा के तीसरे उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान सपा के कई नेताओं ने भी क्रास वोटिंग कर अखिलेश यादव को झटका दे दिया. 


Badaun Lok Sabha Election: बदायूं में आदित्य यादव के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस, बोले- अभी शिवपाल सिंह यादव...