Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में परशुराम चेतना मंच की ओर से ब्राह्मण समागम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया गया था. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र के 101 ब्राह्मणों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य सचेतक विधानमंडल दल और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय शामिल हुए. 


कार्यक्रम के दौरान मनोज पांडेय ने ब्राम्हणों को सम्मान देकर उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर शंखों की ध्वनि और जय परशुराम के नारों का उद्घोष हुआ. निराला प्रेक्षागृह में आयोजित ब्राह्मण समागम और सम्मान समारोह में पहुंचे सपा नेता व मुख्य सचेतक विधानमंडल दल और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय का आयोजक वीरेंद्र शुक्ला व संजीव त्रिवेदी ने माल्यर्पण व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.


ब्राह्मणों को बताया सत्ता की चाबी


वहीं कार्यक्रम के अंत में पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मनोज पांडेय ने कहा कि उन्नाव में ब्राह्मण समाज जिधर चलेगा, सत्ता की चाबी उसी के पास होगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्नाव में जब-जब बदलाव हुआ है, तब-तब यूपी की सियासत में परिवर्तन हुआ है. इस दौरान वह बीजेपी पर महंगाई से लेकर रोजगार के क्षेत्र में विफल रहने का आरोप लगाते नजर आए.


बीजेपी पर साधा निशाना


मनोज पांडेय ने कहा कि '20 साल में पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश इतनी महंगाई से गुजर रहा है. वहीं दूसरी ओर बेरोजगार नौजवान हताश हैं, डिग्रियां लेकर सड़कों पर ठोकरें खा रहा हैं. आने वाले दिनों में जनता इसका हिसाब करेगी.' दारा सिंह चौहान को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि दारा सिंह चौहान ने दल को नहीं जनता के विश्वास को धोखा दिया है. चुनाव जनता और दारा सिंह के बीच है, जिसका हिसाब जनता करेगी. 


यह भी पढ़ेंः 
Ghosi Bypoll 2023: अखिलेश यादव की 'कोबरा' से तुलना पर सपा का केशव मौर्य पर पलटवार, कहा- 'खुद भीख की मांगी हुई...'