UP News: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं लेकिन चुनाव से पहले प्रदेश में सियासत तेज हो गई. समाजवादी पार्टी प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. सपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर बड़ा सियासी हमला बोला है. सपा ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न तो संत हैं न ही संत की तरह उनकी भाषा दिखती है और न ही मुख्यमंत्री होने के अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए वो दिखाई देते हैं.
सपा प्रवक्ता मनोज काका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, 'उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की जनता ये जान चुकी है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय नफरत का बाजार है, नफरत का व्यापार है, समाज में सद्भावना की बजाय दुर्भावना फैले इसके वो नायक बनना चाहते हैं.'
"जनता BJP को दिखा चुकी है आईना"
मनोज काका ने आगे कहा कि, 'उत्तर प्रदेश में न शैक्षणिक संस्थानों में न कहीं आरक्षण का पालन हो रहा है, सड़को से लेकर स्कूलों तक बेटियों की हत्याएं हो रही हैं. उस पर तो वो बोल नहीं पाएंगे, क्योंकि सीधे फेल हैं.' कहा कि, लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता उनको आइना दिखा चुकी है. जनता समाजवादी पार्टी के सरोकारों के साथ खड़ी है जिनसे यूपी की जनता का भला होगा.
उन्होंने आगे कहा कि, ये मर्यादा पुरुषोत्तम राम और कृष्ण प्रसंशक बनते हैं जबकि उनको मूल्यों का, मान्यताओं का कहीं पालन नहीं करते हैं. भगवान कृष्ण का जो जीवन है वो इतने उन्मादी नहीं थे. न ऐसे लोग उनके भक्त हो सकते हैं. कहा कि, आप भगवान राम को राजनीति का विषय मत बनाईये, वो आस्था और लोगों के धार्मिक महत्व का विषय हैं. रोजगार शिक्षा के मुद्दे पर उन्होंने सरकार से सवाल किए.
सीएम योगी के इस बयान पर मचा है बवाल
हरियाणा में चुनावी सभा में सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र कहा कि वहां पर एक मौलवी ने कहा था कि योगी साहब राम-राम और ये सुनकर मुझे लग गया कि 370 धारा समाप्त होने का प्रभाव है. जो लोग भारत को कोसते थे और जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुंह से भी 'राम-राम' निकल रहा है. वहीं सीएम योगी ने कहा, हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद जो लोग राम मंदिर व कृष्ण जन्मभूमि का विरोध करते थे, यही लोग सड़कों पर हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे रामा, हरे रामा करते नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं: सपा छोड़ BJP में शामिल होंगे अखिलेश के बागी विधायक? उपचुनाव से पहले यूपी की सियासी हलचल तेज