Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने गो तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार प्रयागराज के कौडिहार ब्लॉक प्रमुख और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता मोहम्मद मुजफ्फर (Mohammad Muzaffar) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गो-तस्करी के मामले में पुलिस को मुजफ्फर की तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने मोहम्मद मुजफ्फर को बुर्के में गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद मुजफ्फर पर गोतस्करी के आरोप हैं और उसपर प्रयागराज समेत कौशांबी और वाराणसी में भी मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल फरार चल रहा मोहम्मद मुजफ्फर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज आया था. जिस दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गई. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की तो मुज़फ़्फ़र ने गिरफ्तारी से बचने के लिए महिलाओं का बुर्का पहन लिया.
बुर्के पहन कर बचने की कर रहा था कोशिश
महिलाओं का बुर्का पहन कर बचने का जुगाड़ लगा रहे मोहम्मद मुजफ्फर पुलिस को चकमा नहीं दे सका और उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने बुर्के पहने ही कर ली. जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद मुजफ्फर को प्रयागराज के गंगानगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. एक जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुजफ्फर ने गौ तस्करी कर करोड़ों की सम्पत्ति बनाई है.
पहले भी कई कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ कार्रवाई की है, पुलिस ने मोहम्मद मुजफ्फर की संपत्ति को कुर्क भी किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद मुजफ्फर की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है. जिसे मोहम्मद मुजफ्फर ने गौ तस्करी और अवैध कामों के जरिए अर्जित किया था.
यह भी पढ़ेंः
Agra: दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत, बेटी लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग