अखिलेश यादव के नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जानें क्यों उठाया ये कदम
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू ने कैंसर से पीड़ित हो कर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या की है.
UP News: समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू ने कैंसर से पीड़ित हो कर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या की है. वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने परेशान होकर ये कदम उठाया है. मुजीबुररहमान उर्फ बबलू पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सईद (51) लगभग 2 वर्षों से लीवर के कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज चल रहा था उन्होंने आज अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से सर में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एडीसीपी ने बताया कि शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 को 11:00 के आसपास यह सूचना मिली की वजीरगंज क्षेत्र मे मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने सर में गोली मार ली. इस सूचना पर इंस्पेक्टर वजीरगंज मौके पर पहुंचे और पंचायतनामा भरा परिवार वालों से बात करने पर पता चला कि 2 साल से लीवकैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ दिनों में ज्यादा परेशान थे. आत्महत्या की संभवतः यही वजह मानी जा रही और उन्होंने अपने पारिवारिक ग्रुप जो व्हाट्सएप का है उसमें भी मैसेज डाला है.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विधायक मध्य रविदास मल्होत्रा ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना में जो वैक्सीन लगाई गई उससे लोगों को कैंसर हो रहा है. समाजवादी पार्टी के काद्यावर नेता रहे और कई बार लखनऊ महानगर के अध्यक्ष रहे मुजीबुरहमान बबलू वह काफी समय से कैंसर के गंभीर रोग से पीड़ित थे और उनका आज इंतकाल हो गया है .जबसे कोरोना हुआ है उसके बाद से जो वैक्सीन लगाई गई है उस वैक्सीन के बाद से लगातार लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो रही है हार्ट अटैक हो रहे हैं और उसी में बबलू को भी कैंसर हो गया था काफी दिनों से इस बीमारी से लड़ रहे थे इलाज चल रहा था लेकिन सही नहीं हो पा रहे थे बहुत दुखद बात है आज हम लोगों के बीच वह नहीं है.
12 गाड़ियों के काफिले के साथ गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकाल गैंगस्टर, सड़कों पर किया स्टंट