Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने अपने 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. लोकसभा चुनाव में सपा इस बार इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. सपा इस बार 62 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. बीते दिनों ही सपा ने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इसमें बलिया से सपा के उम्मीदवार सनातन पांडेय भी शामिल थे, इस सीट पर सपा नेता नारद राय के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.


अब टिकट नहीं मिलने के बाद सपा नेता नारद राय ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, इस तस्वीर में वह अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं. यह तस्वीरों उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में अखिलेश यादव को टैग किया है. 



क्या बोले सपा नेता
उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'दोस्तों आदरणीय अखिलेश जी ऐसी ताक़तों से लड़ रहे हैं जिन्हें रावण से भी ज़्यादा घमंड हो गया है लेकिन लोकतांत्रिक रूप से उन्हें सत्ता से ख़त्म करने का समय है. निवेदन है प्रथम चरण में बहुत तेज उल्टी हवा बही है अंतिम चरण तक इन्हें खत्म करना होगा है. अखिलेश यादव जिंदाबाद.'


अब सपा के नेता इस पोस्ट से स्पष्ट हो गया है कि वह अखिलेश यादव के फैसले के साथ बने हुए हैं और पार्टी में ही रहेंगे. गौरतलब है कि सपा ने बलिया के साथ ही कन्नौज सीट से उम्मीदवार का ऐलान किया था. कन्नौज सीट से सपा ने अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है.


बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत आठ सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है जबकि दूसरी चरण के तहत आठ सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. वहीं बलिया में अंतिम चरण के दौरान एक जून को वोटिंग होगी.