Kanpur News: बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttar Patel) ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि देश के जाने-माने खिलाड़ी ऐसे आरोप लगा रहे हैं लेकिन आज भी बीजेपी बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं की है. सपा की मांग है कि प्रधानमंत्री खिलाड़ियों की भावनाओं और आरोपों की ध्यान में रखते हुए बीजेपी सांसद पर तत्काल कार्रवाई करें. बीजेपी द्वारा परिवारवाद के लगाए गए आरोपों पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'मैं नरेश उत्तम 42 सालों से समाजवादी पार्टी में हूं. मैं जानता हूं कि हमारी पार्टी सैद्धांतिक पार्टी है. सपा डुप्लीकेसी की राजनीति नहीं करती है.'
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के साथ निकाय और लोकसभा की जीत तय करने की रणनीति को कानपुर देहात पहुंचे. उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डॉक्टर कमलेश प्रत्याशी समाजवादी ने ग्राउंड स्तर पर मतदाताओं को तैयार किया है. नरेश उत्तम ने कहा कि चुनाव की तैयारियां मजबूती के साथ की जा रही हैं और सभी बेरोजगार स्नातक मतदाता समाजवादी पार्टी को पसंद करते हैं.
बीजेपी को जनता सिखाए सबक - नरेश उत्तम पटेल
कानपुर देहात के सपा कार्यालय में नरेश उत्तम ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. फिर चुनावी रणनीति की योजना बनाकर गति देना की बात भी कही. वहीं उत्तम पटेल ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को जीत का बड़ा करना बताया है. इस मुद्दे पर हम जीतेंगे और ये मुद्दा सपा के एजेंडे में प्रमुखता से रखा गया है. उन्होंने अपने मतदाताओं को मंच से कहा कि वे सपा को मत देकर उसे मजबूत करें और बीजेपी को सबक सिखाए क्योंकि उसने अपना वादा पूरा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें -