UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. मुख्य पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर रखी हैं. नेताओं को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता राकेश प्रताप सिंह ने उनके बीजेपी में जाने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.  


बीजेपी में शामिल होने की योजना की खबरों पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि बेहतर होगा कि राजनीतिक मामलों की चर्चा राजनीतिक मंच पर ही की जाए. मैं जहां हूं अभी वहीं हूं, जहां हूं वहीं रहूंगा, लेकिन ये दावे के साथ कह सकता हूं कि राम भक्त हूं. 


"भगवान राम मेरे आदर्श हैं"


सपा विधायक ने साथ ही कहा कि किसको बुलाना है ये तो ट्रस्ट तय करेगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि भगवान राम मेरे आदर्श हैं, मैं सनातनी हूं. मैं भाग्यशाली हूं कि भगवान राम का मंदिर भी मेरे जीवनकाल में बन रहा है. 






विधानसभा अध्यक्ष को लिखा है पत्र


इससे पहले राकेश प्रताप सिंह ने कहा था कि हम भगवान राम में आस्था रखते हैं. मेरी इच्छा है कि विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों को 22 जनवरी को अयोध्या ले जाएं और हमें राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने का अवसर प्रदान करें. मैंने अध्यक्ष के कार्यालय को एक पत्र भेजा है. मैं उनसे टेलीफोन पर भी बात करूंगा और उनसे व्यक्तिगत रूप से इसके लिए अनुरोध करूंगा. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: बैंक में घुसा सांड तो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- 15 लाख का हिसाब मांगने गया होगा